MP NEWS24- सिख समुदाय के पहले गुरू गुरूनानक देवजी की जयंति प्रकाशपर्व के रूप में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। प्रकाश पर्व को लेकर सिख समुदाय में काफी उत्साह का वातावरण दिखाई दिया। पर्व की तैयारियॉं दो सप्ताह पूर्व से ही की जा रही थी। गुरूनानकदेवजी के प्रकाश पर्व को लेकर 9 नवम्बर से ही प्रभातफेरी निकाली जा रही थी, इसी प्रकार 17 नवम्बर को अखण्ड पाठ साहब का आरंभ हुआ था जिसका समापन शुक्रवार को हुआ। पश्चात गुरूद्वारे में लंगर का आयोजन भी किया गया। सिख समाज के आगेवानों ने सभी शहरवासियों को प्रकाशपर्व की शुभकामनाऐं दी।गुरूनानकदेवजी की जयंति पर आयोजित कार्यक्रम के तहत रात्रि में भी कीर्त आदि का आयोजन किया गया। प्रकाशपर्व को लेकर दशहरा मैदान स्थित गुरूद्वारे पर आकर्षक विद्युतसज्जा भी की गई थी तथा गुरूद्वारा परिसर रोशनी में नहाया हुआ था।
यहॉं आयोजित सभी कार्यक्रमों में बडी संख्या में समाजजनों उपस्थित हुए। आयोजन में गुरूद्वारे के प्रधान साहब सरदार बलविन्दरसिंह सलुजा, हरचरणसिंह चावला, गोपाल सलुजा, जगजीतसिंह चावला, नवजोतसिंह सलुजा, हरदीपसिंह गोल्डी, हरविन्दरसिंह, सोनू टुटेजा, मिन्टु नागी, सरबजीतसिंह, पलविन्दरसिंह सहित सभी समाजजनों का सहयोग प्राप्त हुआ।
Post a Comment