नागदा जं.-आन्नद मार्ग आश्रम पर अखण्ड कीर्तन का आयोजन किया गया

MP NEWS24- रविवार को आनन्द मार्ग आश्रम नागदा पर चौबीस घंटे का अखण्ड कीर्तन जो कि शनिवार से प्रारंभ हुआ था संपन्न हुआ। कीर्तन का आयोजन नागदा सहित पुरे विश्व में मानव जाति को स्वस्थ्य, निरोग, कोरोना मुक्त रखने हेतु किया गया था। इसके लिये दो वर्षो में प्रत्येक आनन्दमार्गी परिवार में अखण्ड कीर्तन किया गया, उसकी पूर्णाहुती स्वरूप 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी का कीर्तन किया गया। आयोजन में भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, क्षिप्रा, देवास से मार्गी धर्मालुजन पहुॅंचे थे। यहॉं पुरे दिन एवं रात में सभी धर्मालुजनों ने मधुर गायन व कीर्तन किया।

इस बीच नगर में कीर्तन मण्डली परिक्रमा रैली प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक निकाली गई। सभी मार्गी माता-बहनों, बाल, वृद्धों ने मास्क लगाकर कोरोना की मुक्ति का संदेश दिया। पंक्तिबद्ध होकर अनुशासित रूप से रैली निकाली गई। रैली में मानव-मानव एक हैं, मानव का धर्म एक है, विश्व के नेतिकों एक हो, आनन्द मार्ग अमर रहे जैसे नारे गूंजायेमान हुए।
इनका किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों का सम्मान भी किया गया जिसमें युवा समाजसेवी कृष्णकांत जायसवाल, आश्रम की भूमि को दान करने वाले भूमिदानदाता स्व. राजकुमारजी गुर्जर की धर्मपत्नि, स्व. श्री मोहनलाल राठौरजी की धर्मपत्नि, गुलजारीलाल त्रिवेदी, पूर्व पार्षद हरीश अग्रवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही दो बच्चों का जन्मदिवस भी मनाया गया। कौशिकी, तांडव नृत्य पारितोषिक वितरण भी किया गया। पश्चात सभी उपस्थित जन समूह ने सानन्द प्रसादी ग्रहण की। उक्त जानकारी आनन्द मार्ग आश्रम नागदा के अध्यक्ष दिनेश कोशिक ने प्रदान की। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, मंगल प्रसाद प्रजापत, आचर्य कृतिका वृक्षचारिणी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget