नागदा जं.-सामाजिक समरसता मंच द्वारा दीपावली मिलन समारोह मनाया गया

MP NEWS24- आदित्य विद्या मंदिर विद्यालय में दीपावली मिलन समारोह प्रतिवर्षानुसार परम्परागत ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंजना समाज के प्रमुख ने की। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में चन्द्रवंशी समाज के नगर अध्यक्ष जीवनसिंह चन्द्रवंशी थे तथा प्रमुख वक्ता मुकेश दिसावल जिला सामाजिक समरसता मंच के मालवा प्रांत के संयोजक थे। आपने सामाजिक समरसता को आदिकाल से भगवान श्रीराम के जीवन से जोड़कर बताया। उन्होने कहा कि भगवान श्रीराम से बड़ा किसी ने समाज को जोड़ने का कार्य नहीं किया है। प्राचीन भारत में ऋषि मुनियो ने भी समाज को जोड़ने का कार्य किया परन्तु वर्तमान परिवेश में कुछ अलगाववादी शक्तियां जातिवाद, अस्पृश्यता, छुआछुत आदि कुरीतियों को बढ़ावा दे रही है तथा अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने का असफल प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अपने जीवन का मुख्य लक्ष्य दिव्यांगो की सेवा सुश्रुषा में लगाने वाले तथा स्नेह तथा लायंस क्लब के माध्यम से सेवा कर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंकज मारू का भारत माता का प्रतीक चिन्ह तथा शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। आपने अपने प्रेरक उद्बोधन से लोगो को सम्मोहित कर लिया। आपने दिव्यांगो को समाज में पर्याप्त स्थान देने की बात कही तथा कछुए तथा खरगोश की कहानी को नये संदर्भ में प्रस्तुत किया तथा प्रेरणा प्रदान की। अपने भव्य रंगोली रिसोर्ट को कोरोना काल में कोविड सेन्टर में परिवर्तन कर समाज की सेवा करने वाले मोतीसिंह शेखावत का भी भारतमाता का प्रतीक चिन्ह तथा शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संघ चालक ताराचन्द्रजी तथा जिला संघ पंचारक केशवसिंह चौहान उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, हरचरणसिंह चावला, गिरधारीलाल सोनी, गुलजारीलाल त्रिवेदी ने संबोधित किया।
इससे पूर्व अतिथि परिचय जितेन्द्रसिंह कुशवाह ने दिया। सामाजिक समरसता मंत्र श्री भारत पाटीदार द्वारा प्रस्तुत किया गया। सामाजिक समरसता मंच के जिला संयोजक व कार्यक्रम के सूत्रधार गिरधारीसिंह शेखावत ने मंच का उद्देश्य व गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संचालन अशोककुमार शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन पंकज नामदेव ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget