MP NEWS24- महात्मा ज्योतिबा फूले मार्ग 220 केवी के सामने गत 4 वर्ष से यात्रियों को बैठने के लिए बस स्टॉप पूर्ण रूप से खस्ताहाल हो गया था। गत 4 माह पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व पार्षद सीएल वर्मा ने बस स्टॉप को लेकर एसडीएम, सीएमओ, इंजीनियर को अवगत कराया मगर सभी ने हमारे कार्य क्षेत्र के बाहर का कार्य हवाला देकर छुटकारा पा लिया पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को भी अवगत कराया वह भी रुचि नहीं दिखा पाए। उसके बाद श्री वर्मा द्वारा स्थानिय समाचार पत्रों के माध्यम से समस्या को उठाते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाईन तक का सहारा लिया। जिसके बाद उज्जैन आरटीसी के श्री पटेल ने बस स्टॉप ठीक कराने के लिए कार्यवाही की तथा बस स्टॉप को पंकज मकवाना जो कि घिनोदा में रिपेयरिंग का कार्य करते ठीक करवाया।
श्री वर्मा ने बताया कि उन्होंने दो बस स्टॉप की शिकायत थी अब जय भवानी पेट्रोल पंप के सामने जहां अवैध वाहनों का पार्किंग की आड़ में बस स्टॉप है, जिसको ठीक किया जाना बाकी है। वार्ड क्रमांक 24 के वीरसिंह चौहान, सीजी अनिल, विजय पाराशर, बलराम सिंह चंद्रावत, अशोक कच्छावा, चंदू चौहान, पूर्व पार्षद सुशीला परमार, युवा कार्यकर्ता स्वदेश क्षत्रिय आदि ने दूसरे बस स्टॉप को भी शीघ्र ठीक करने की मांग की है।मुख्य मार्गो पर नहीं विद्युत व्यवस्था
पूर्व पार्षद वर्मा ने बताया कि नगर पालिका की लापरवाही इंगोरिया रोड रेलवे ब्रिज पर भी दिखाई देती है जहॉं दीपावली के अवसर पर भी आधे ब्रिज की लाइटें बंद रही। गत 5 वर्ष से 6 पोल टूटे हुए हैं जिसका कोई समाधान नहीं हो रहा। इसी तरह वीआईपी क्षेत्र एसडीम कार्यालय, तहसील, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जहां पर विधायक मंत्री गवर्नर जिलाधीश कभी आना जाना होता है बिरला मंदिर गेट से उज्जैन रेलवे फाटक पहुंच अधिकांश स्ट्रीट लाइट 1 साल से बंद है।
Post a Comment