MP NEWS24- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री व आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मनाई गई।कार्यक्रम के पूर्व पं. नेहरू जी के चित्र पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, हरहंगी तिवारी, अययुब कामरेड, मण्डलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, अजय शर्मा, शैलेन्द्रसिंह चौंहान, मोहम्मद रंगरेज, अमित राठौर, विशाल गुर्जर, जगदीश मिमरोट, प्रमोदसिंह चौहान, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गुर्जर, हेमलता शाक्य, मेघा धवन, भानुप्रतापसिंह, असलम खान, बन्टु जी-9, मुन्ना सरकार, जुनैद खान, रहीम भाई, रणजीत गुर्जर, कैलाश अहिरवार, जगदीश मालवीय, मनोज पाण्डे, कमलेश शंखवार, पुजा मरमट, तृप्ति चावडा, ममता उपवेजा, आशा बौरासी, निर्मला पांचाल, फुलवती, ललिता परमार, सीमा पांचाल, दमयन्ती चौधरी आदि उपस्थित थे।
पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे- श्री चतुर्वेदी
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे इनका पंचशील से गहरा नाता था उक्त विचार स्वरूपनारायण चतुर्वेदी ने विधायक कार्यालय पर आयोजित पं. नेहरू की जंयती बाल दिवस के रूप में बनाते हुए व्यक्त किए। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि पं. नेहरू ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत को ताकत दी इन्हें बच्चों से काफी प्रेम थ इसलिए 14 नवम्बर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, चंपालाल चौधरी, बाबू बागेडी, नागेश्वर पाटीदार, मानसिंह गुर्जर, भेरूलाल चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment