नागदा जं-विश्व दिव्यांग दिवस पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम विक्रम कीर्ति मंदिर में संपन्न 12 संस्थाओं के 247 दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जीते पदक

MP NEWS24- दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उज्जैन एवं समग्र शिक्षा अभियान जिला शिक्षा केंद्र उज्जैन द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम विक्रमकीर्ति मंदिर में संपन्न हुआ।

विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्रांतपाल प्रथम लायन डॉ. अजय गुप्ता, पूर्व प्रांतपालगण लायन भगवानदास ऐरन, लायन आनंदकांत भट्ट, आनंद शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन, लायन बलबीर साहनी, लायन गिरीश जायसवाल, लायन संजय सक्सेना के आतिथ्य में माँ शारदा की आराधना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत श्रीमती संध्या शर्मा प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग उज्जैन ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता का आरम्भ स्नेह के संस्थापक लायन पंकज मारू, सर्वशिक्षा अभियान एपीसी रेखा जाटव एवं स्नेह उपनिदेशक द्वय महेशचंद्र राठौड़ व डॉ. निति डेनियल ने हरी झण्डी दिखा कर किया। जिला शिक्षा केंद्र खेल प्रशिक्षक अनिल निगम, मोतीलाल डागरे एवं रामसिंह बनिहार के नेतृत्व में प्रतियोगिताओं में दिव्यांगजनों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीता।
यह रहे विजेता
खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत लेमन रेस, गोला फेक, सॉट बॉल थ्रो, रंगोली, चित्रकला, एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं कविता वाचन प्रतियोगिता में संस्था स्नेह, शा. श्रवण एवं दृष्टि बाधितार्थ मालनवसा, अंकित ग्राम सेवाधाम, मनोविकास विशेष विद्यालय, प्रेमसागर स्पेशल स्कुल, आईटीआई उज्जैन, जनपद शिक्षा केंद्र बड़नगर, घटिया, महिदपुर, खाचरौद, उज्जैन ग्रामीण एवं नगर के 90 दिव्यांग छात्रों ने स्वर्ण, रजत ने कांस्य पदक आर्जित किये।
इसी प्रकार स्नेह के गौरव प्रजापत, सपना घीया, शेख फरजान, मोहित, दक्ष, गणेश चौहान, सपना घीया, सिमरन इंगरे, पुष्कर दरकुनिया, प्रमोद धर दुबे, सोनू मारू ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अर्जित किये द्य प्रतियोगिताओं में शामिल शेष सभी 157 दिव्यांगजनों को भी प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार भेंट कर पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण
आयोजित इन खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम के विजेताओं को जिलाधीश आशीष सिंह, रमाशंकर तिवारी नियंत्रक समावेशी शिक्षा, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने पुरुस्कृत किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया। स्नेह के बच्चों ने प्रार्थना गीत की प्रस्तुती दी। अतिथियों का स्वागत स्नेह के दक्ष प्रजापत, हिना सवासिया, गौरव प्रजापत एवं भूमी धानु ने किया। स्वागत उद्बोधन एवं विश्व दिव्यांग दिवस की विस्तृत जानकारी शेलेन्द्र भट्ट ने दी। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक पंकज मारू एवं प्रिया राठौर ने किया। कार्यक्रम में सुनील खुराना प्रशासनिक अधिकारी जिला पुनर्वास केंद्र उज्जैन, स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, डॉ. विजेन्द्रसिंह डोडिया, प्रिया राठौर, रमेश सिलावट, रंजीता तंवर, सुनील गौतम, जीवेन्द्र प्रसाद बिसेन, चन्दन सिंह, गौरव नागर, लोकेश चौहान, दिनेश दस्लानिया, दीपिका भावसार, पूजा खेरवाल, मनीष बामनिया, शाहनवाज हुसेन, हेमन्त तलाज, पप्पू पनोला आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget