नागदा जं.-सर्वब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ सेवा शिविर में 450 से अधिक ओपीडी मरिज का परीक्षण कर दवाइयां दी

MP NEWS24- सर्व ब्राह्मण समाज नागदा, राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी, अमलतास हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर, देवास तथा भारत विकास परिषद विक्रमादित्य, उज्जैन के तत्वावधान में इंगोरिया रोड पर विशाल सुपर स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य सेवा शिविर का निःशुल्क आयोजन सम्पन्न हुआ।

शिविर संयोजक गुलजारीलाल त्रिवेदी, डॉ. समन कुरेशी व डॉ. आभास शर्मा ने बताया कि शिविर में आये मरीजो के सभी रोगों की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइयां भी निःशुल्क दी गई। अमलतास हॉस्पिटल के डायरेक्टर देवेंद्र दुबे व संस्था अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि आईपीडी के 102 मरीज़ों को ऑपरेशन की आवश्यकता है, उन्हें बस द्वारा नागदा से देवास अस्पताल ले जाया जाएगा। अमलतास हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, देवास के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना के तहत उनका उपचार निःशुल्क किया जावेगा।
प्रसिद्ध कथावाचक आचार्यश्री स्वामी रामस्वरूप ब्रह्मचारीजी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय उज्जैन के आर.एम.ओ. डॉ. जितेंद्र शर्मा रहें। विशेष अतिथि एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, टीआई श्यामचन्द्र शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय मण्डलोई रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक भगवान शर्मा ने की। भारत विकास परिषद संस्था सचिव आशीषसिंह चौहान, मयंक शर्मा एवं पीतम वर्मा ने  बताया कि संस्था का मुख्य कार्यक्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र व पिछड़ी बस्तियाँ है व हमारा सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य है। जिसमें शासन के सहयोग से निरामय मध्य प्रदेश आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजो जे निःशुल्क परीक्षण के साथ रोग निवारण हेतु 5 लाख तक का इलाज व ऑपेरशन इत्यादि निःशुल्क कराया जाएगा।
शिविर में लगभग 450 से अधिक ओपीडी मरीज सम्मिलित हुए जिन्हें आवश्यक चिकित्सा परामर्श देकर निःशुल्क दवाइयां दी गयी। जिसमे विभिन्न बड़ी व छोटी बीमारियों के इलाज व सर्जरी परामर्श व इलाज की व्यवस्था की जाएगी। शिविर में अमलतास अस्पताल देवास से विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ, एमडी व सर्जन चिकित्सक ने अपनी सेवाएं दी। संरक्षक श्री त्रिवेदी ने स्वागत भाषण दिया, संरक्षक हनुमान प्रसाद शर्मा अतिथ परिचय कराया व अध्य्क्ष आनंद दीक्षित ने अतिथियों के समक्ष संगठन की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया, महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला रावल व महिला मंडल द्वारा संरक्षक श्री त्रिवेदी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम शुभारम्भ भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लन कर किया।आयोजको द्वारा सभी अतिथियों का दुपट्टा व पगड़ी पहनकर अभिवादन किया। सुरेश उपाध्याय, विजय कुमार पाराशर,मुन्ना त्रिवेदी, सुनील त्रिवेदी, धीरेन्द्र त्रिपाठी, विजय पराशर, युवा विंग अध्यक्ष निलेश मेहता,राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी अध्यक्ष मनोहर पाराशर, कार्यकारी अध्यक्ष  हेमंत त्रिपाठी, विमला पुरोहित, चंद्रकांता शर्मा, वंदना त्रिवेदी,लता शर्मा, सीमा पंड्या, रजनी पराशर,सीमा सारस्वत, मनीष व्यास, अर्जुन पंडित, राहुल तिवारी, धर्मेंद्र अवस्थी, बाल कृष्णजी खाचरोद, यशेष वशिष्ठ, दीपक रावल सहित सर्व ब्राह्मण समाज व राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के सदस्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र त्रिपाठी ने किया व आभार युवा विंग अध्यक्ष निलेश मेहता ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget