नागदा जं.-67 लाख की विधायक निधि से प्राप्त आईसीयू उपकरण का लोकार्पण एवं ऑक्सीजन सिलेण्डर का वितरण विधायक गुर्जर एवं अतिथियों ने किया

MP NEWS24- प्रत्येक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है कि वह नागरिकों की समस्या का निराकरण करे और उनके सुख-दुःख में सहयोग प्रदान करे। विधायक निधि 1 करोड 55 लाख से तीसरी लहर का सामना करने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण तैयार कर ली गई है। कोरोना की पहली एवं दुसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, नगर पालिका एवं अन्य विभागों द्वारा जिस प्रकार से क्षेत्र के नागरिकों को महामारी से बचाने हेतु दिन-रात एक किए उसकी जितनी प्रशंसा की जाऐ कम है। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपने परिवारों एवं प्राणों की परवाह किए बगैर नागरिकों के हित में कार्य किया वह प्रशंसनीय है।

कोरोना से बचाव हेतु एक करोड 55 लाख की विधायक विकास निधि प्रदान कर चुके
यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने रोगी कल्याण समिति द्वारा शुक्रवार को बीमा अस्पताल में आयोजित 67 लाख रूपये की विधायक विकास निधि से बनाऐ गए आईसीयू वार्ड में 10 आईसीयू बेड, 25 जनरल बेड, आईसीयू उपकरण एवं नागदा शहर की प्रत्येक आंगनवाडी में 2-2 ऑक्सीजन सिलेण्डर विरतण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।
नागदा-खाचरौद के नागरिकों को तिसरी लहर से बचाने हेतु दृढसंकल्पित
श्री गुर्जर ने कहा कि उनके द्वारा कोरोना महामारी से क्षेत्र के नागरिकों की रक्षा हेतु कुल 1 करोड 55 लाख रूपये की राशि से विभिन्न सुविधाऐं प्रदान की गई जिसमें 35 लाख की लागत से 400 ऑक्सीजन सिलेण्डर, खाचरौद में कोविड मरीजों के उपचार हेतु वेन्टिलेटर बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसंटेटर एवं दवाईयॉं क्रय हेतु 10 लाख रूपये, ईएसआई हॉस्पिटल नागदा कोविड सेंटर में 25 ऑक्सीजन बेड, फुल फलेश्ड आईसीयू सेटअप, एसी विभिन्न लाईन फिक्चर, आईसीयू अन्य कार्य के लिए 32 लाख रूपये, डिजिटल एक्सरे हेतू 8 लाख रूपये, चांपाखेडा एवं मडावदा अस्पताल को 5-5 लाख रूपये सामग्री कय हेतु प्रदान किए गए है।
श्री गुर्जर ने कहा कि कोरोना महामारी से लडाई हेतु उनके द्वारा नागदा-खाचरौद के चिकित्सालयों को हर संभव सुविधाऐं प्रदान की गई है जिसमें 35 लाख रूपये की लागत से वेन्टिलेटर सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेंस नागदा-खाचरौद शहर एवं ग्रामीणजनों के लिए प्रदान की गई है जिसमें जीवनरक्षक प्रणाली भी लगी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1993 में पहले कार्यकाल के समय एक भी आंगनवाडी केन्द्र नागदा-खाचरौद शहर दोनों स्थान पर नहीं था, उनके प्रयासों से आज नागदा शहर में 102 एवं खाचरौद में 31 आंगनवाडी केन्द्र स्थापित हो चुके हैं।
उपयोगी साबित हो रहे उपकरण - एसडीएम गोस्वामी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने कहा कि विधायक श्री गुर्जर द्वारा कोरोना काल के समय जो सामग्री अपनी विधायक निधि से प्रदान की है वह काफी उपयोगी होकर नागरिकों की जान बचाने में सहायक सिद्ध हुई।
यह थे बतौर अतिथि उपस्थित
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबुलाल गुर्जर ने की। स्वागत उद्बोधन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने दिया। बतौर विशेष अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर के अलावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागदा ग्रामीण धारासिंह सुरेल, गोविन्द भरावा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुर्जर, पूर्व पार्षद राजेन्द्र गुर्जर, किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी, महिला नेत्री श्रीमती निशा चौहान, वरिष्ठ इंका नेता सरनामसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
इन्होंने की शिरकत
कार्यक्रम का संचालन बीईईई बीएल सोनी ने किया, इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनोद लाहिरी, डॉ. विद्या लाहिरी, डॉ. राजेन्द्र माठे, डॉ. विमल बडोले, डॉ. मुकेश राठौड, डॉ. समन कुरैशी, डॉ. भानुप्रिया, चिकित्सालय स्टाफ नवीन पाण्डे, श्रुतिका भोण्डवे, संतोष जोशी, नितेश उपाध्याय, दिलीप दधिच, अनोखीलाल प्रजापत, स्वीटा विंसेंट, सोनम मेत्राम के अलावा आंगनवाडी सुपरवाईजर श्रीमती भारती गुणावदिया, नीता सुयल, राहत खान, शोभना कनेरे, युंका अध्यक्ष विशाल गुर्जर, कमल जैन, दीपक गुर्जर, बल्लु गुर्जर, सुरेश उपाध्याय, ठाकुर सुजानसिंह, भीमराज मालवीय, लक्ष्मीनारायण शर्मा, प्रमोदसिंह चौहान, भेरूपुरी गोस्वामी, नागेश्वर पाटीदार, निर्भयराम चन्द्रवंशी, रोहित गुर्जर, राजु खटाना, लोकेश चौहान, अनिल रघुवंशी, रमेशचन्द्र पाल, अशोक मीणा, गोपालसिंह कुशवाह, मनोज पाण्डे, कमलेश शंखवार, कौशल्या ठाकुर, हेमलता शाक्य, मेघा धवन, रमा दुबे, ज्ञानेश्वर वत्स, बन्टु जी-9, अय्यूब कामरेड, अय्यूब मेव, बाबु बागेडी, शांतिलाल चौधरी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget