MP NEWS24- ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग एवं साथी केयर होम नागदा-उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय (एनएसएस टीम) के सहयोग से 1 दिसंबर, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नागदा बस स्टैंड से शहर के मुख्य मार्गाे से होती हुई एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली का शुभारंभ डॉ कमल सोलंकी बीएमओ, सतीश भुवीर महाप्रबंधक ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग नागदा, फादर मनोज निदेशक फातिमा कान्वेंट स्कूल, फादर अनीस एवं अरविंद सिकरवार उप प्रबंधक, श्रीमती उषा यादव एनएसएस अधिकारी, संदीप परमार साथी समन्वयक नेहा कुवाल, दिनेश परिहार सोशल एक्टिविस्ट एवं कम्युनिटी मोटीवेटर एवं डॉ. प्रतिका खाती, डॉ. एआर चौहान, डॉक्टर सविता मार्कर, अजय हाड़ा गेस्ट फैकल्टी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। जन जागरूकता रैली का समापन किल्कीपुरा मैं किया गया यहां पर जन जागरूकता प्रदर्शनी एवं जांच शिविर का भी आयोजन किया गया था। प्रदर्शनी एवं जांच शिविर का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया तथा सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां की हमें समाज के सभी वर्गों को एचआईवी एड्स के बारे में जन जागरूक करते हुए समाज के सभी लोगों को इससे जागरूक करना होगा इसकी सही जानकारी ही इस का बचाओ है। एचआईवी एड्स पॉजिटिव व्यक्ति से हमें घृणा या छुआछूत का व्यवहार नहीं करना चाहिए एचआईवी एड्स की बात सबके साथ होना चाहिए ।
इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल नागदा आईसीटीसी काउंसलर श्रीमती कविता सेन ने शिविर में 68 लोगों की एचआईवी की जांच की गई एवं प्रदर्शन प्रदर्शनी में पधारे व्यक्तियों को एचआईवी के बारे में जागरूक किया। सभी का आभार मेहा कुंवाल ने माना।
Post a Comment