MP NEWS24-शासकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को महाविद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय युवा उत्सव 2021-22 का समापन हुआ। उत्सव के तहत 22, 23 एवं 24 दिसंबर को सांस्कृतिक साहित्यिक और रुपांकन प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई, जिसका समापन हुआ। अंतिम दिन सुगम संगीत, लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य की प्रतियोगिता संपन्न हुई। समूह लोक नृत्य में दक्षा पांचाल, सोनम शेख, सिमरन सैनी, साक्षी कर्दम, प्रियंका राव, कनकेश्वरी पगारे, निकिता देवड़ा और नीतू राज प्रथम, शास्त्रीय एकल नृत्य में हेमलता मीणा प्रथम। सुगम संगीत प्रतियोगिता में प्रिया जटिया प्रथम रही द्वितीय स्थान पर साक्षी और तृतीय स्थान पर निकिता देवड़ा रहे।22 एवं 23 को रंगोली, पोस्टर और स्पॉट पेंटिंग की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न शिक्षाप्रद संदेश दिए गए। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सिमरन सैनी, द्वितीय प्रियंका राव, और तृतीय स्थान पर जानी मालवीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम सिमरन सैनी, द्वितीय साक्षी कर्दम और तृतीय स्थान पर प्रिया जटिया रहे।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अर्चना करंदीकर, डॉ. माधवी पाटीदार और रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अलका चौहान ने बताया कि इन 3 दिनों में छात्राओं ने उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. बुधौलिया, डॉ. शीला ओझा एवं स्टाफ उपस्थित था।
Post a Comment