नागदा जं-महापुरूषो की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के शिलालेखो पर सामाजिक संगठनो के सदस्यो के नाम अंकित करने हेतु विधायक, पूर्व विधायक एवं एसडीएम को मालपानी ने पत्र लिखा।

MP NEWS24- नागदा में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, संविधान रचियता बाबा भीमराव अंबेडकर व राजा जन्मेजय की मूर्ति का 12 दिसंबर को होने वाले अनावरण कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी एवं सदस्यो को विधिवत रूप से अतिथि का दर्जा देते हुए उनका नाम शिलालेखो पर अंकित करने की अनुशंसा करने हेतु मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बसंत मालपानी ने विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत को पत्र लिखा वहीं अनुविभागीय अधिकारी को पत्र प्रेषित कर शिलालेख पर नाम अंकित करने हेतु मांग की गई।


श्री मालपानी ने बताया कि उक्त तीनो मूर्तियों को लगाने हेतु नागदा के विभिन्न सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियो व सदस्यो द्वारा पिछले 20 सालो से लगातार प्रयास किये जा रहे थे। ऐसे में इन सभी के प्रयासो का सम्मान करते हुए अलग-अलग मुर्तियों के अनावरण शिलालेखो पर अलग-अलग सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों का नाम अंकित किया जाये।

श्री मालपानी ने पत्र में उल्लेख किया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के शिलालेख पर श्रीमान् भेरूसिंहजी चौहान, श्रीमती हेमलताजी तोमर, श्रीमान् जीवनसिंहजी तंवर, श्रीमान् भगवानसिंहजी झांझाखेडी, श्रीमान् गोविन्दसिंहजी देवडा आदि का नाम दर्ज किया जाए। संविधान रचियता बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के शिलालेख पर श्रीमान् मोहनलालजी मकवाना, श्रीमान् कालुरामजी राठौर, श्रीमान् मदनजी राजोरा, श्रीमान् परमानंद जी बोध, श्रीमान् दुर्गेशजी चौहान, श्रीमान् उंकारलालजी खाचरौटिया, श्रीमान् ओमप्रकाशजी परमार नागराज, श्रीमान् पुष्पेन्द्रजी सोलंकी, श्रीमान् नरेन्द्रजी परमार, श्रीमान् रामकिशोरजी भाटी, श्रीमान् सलमान शाह जी, श्रीमान् बंटी जटिया जी, श्रीमान् दशरथजी पंवार आदि का नाम दर्ज किया जावे एवं नागदा के राजा जन्मेजय की मूर्ति के शिलालेख पर श्रीमान् अंबारामजी परमार, श्रीमान् बंटुजी बोड़ाना, श्रीमान् जीवनप्रकाशजी चंद्रवंशी, श्रीमान् चन्द्रप्रकाशजी चन्द्रवंशी आदि का नाम दर्ज किया जावे।
श्री मालपानी ने कहा कि इसके अलावा भी अगर कोई समाजसेवी छूट गया हो तो उक्त संगठनो से नाम लेवे

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget