नागदा जं-गोरखपुर से बयान देने नागदा आई मॉं ने बेटी की हत्या का आरोप दामाद सहित परिजनों पर लगाया

MP NEWS24- बेटी की मौत के एक माह बाद उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से मां ने सोमवार को बिरलाग्राम थाने पहुंचकर अपने दामाद सहित परिजनों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाकर आवेदन सौंपा है। जिसमें दामाद और परिजनों पर दहेज में दो लाख रुपए और बुलेट मांगने की बात कही गई है। बेटी की अचानक मौत को संदेहास्पद बताकर उन्हांेने जांच और ससुराल पक्ष पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

गोरखपुर निवासी उमा देवी पति स्व. हंसराज ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि उनकी बेटी बिंदु का विवाह विद्यानगर निवासी सुनील पिता रमैय्या साहनी के साथ 19 मार्च 2014 को हुआ था। विवाह के दौरान उसने बेटी को दहेज में डेढ़ लाख रुपए नकद सहित गृहस्थी का सामान, सोने की चेन, अंगूठी दिए थे। शादी के बाद से ही दामाद सुनील साहनी सहित ससुराल पक्ष के लोग बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उमा का आरोप है कि उसकी बेटी का पति सुनील, सास उर्मिला साहनी, देवर राहुल और देवरानी रूबी पति राहुल द्वारा बेटी को दहेज के लिए परेशान कर यातनाएं दे रहे थे। यहां तक कि सास उर्मिला ने सुनील का दूसरा विवाह करने की धमकी तक दी थी। उमा ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी बेटी बिंदु को उसके पति सुनील व सुसराल पक्ष के लोगों ने दो माह पहले दूध में कुछ मिलाकर पिलाया था। हालांकि समय पर इलाज मिलने की वजह से वह ठीक हो गई थी। 1 नवंबर को दामाद सुनील ने मोबाइल पर बेटी बिंदु की मौत की खबर दी। उमा का कहना है कि उनकी बेटी की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि उसके पति एवं सुसराल वालों ने हत्या की है। महिला ने बेटी की मौत की जांच कर दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget