नागदा जं.-शासकीय महाविद्यालय के कम्प्युटर शिक्षक उपस्थिति लगाकर चले जाते हैं कहीं और पढाने

MP NEWS24-पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि कोरोना काल के कारण ऑनलाइन कक्षाऐं संचालित की गई थी। शासकीय महाविद्यालय नागदा में 80 प्रतिशत विद्यार्थी ऐसे है जो ग्रामीण क्षैत्र से आते है एवं मध्यमवर्गीय परिवार से है कई विद्यार्थियों के पास एड्रॉयड मोबाईल नहीं होने व नेटवर्क नहीं होने से व आर्थिक स्थिति खराब होने से मोबाईल रिचार्ज तक नहीं करा पाए है, जिस कारण उनकी ऑनलाइन भी पढाई नहीं हो पाए। एक माह पूर्व शासन ने ऑफलाइन क्लासेस लगाने का निर्णय किया लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ ओर ही है आज तक एमएससी गणित की एक भी क्लास नहीं लगाई गई इसी प्रकार जन्तु विज्ञान, अंग्रेजी व कई विषयों के अतिथि टीचर नहीं होने के कारण बच्चों की पढाई नहीं हो पाई है और ऐसे में समझ के परे है कि वह किस तरह से ऑफलाइन परीक्षा को दे पाएगें। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा एनएसयुआई के नेतृत्व में प्राचार्य का घेराव किया गया और मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया तथा मांग की गई कि इस वर्ष भी ओपन बुक के माध्यम से परीक्षाएं कराई जाए।

श्री गुर्जर ने बताया कि इसके अलावा कॉलेज स्तर पर भी कई समस्या विद्यमान है जैसे कि बी.कॉम कम्प्युटर जो जनभागीदारी के माध्यम से संचालित किया जाता है जिसकी फीस सबसे अधिक है टीचर होने के बाद भी उसकी एक भी प्रेक्टीकल की क्लास आज तक नहीं लगाई गई है, जब प्राचार्य से चर्चा की गई तो चौका देने वाली बात यह सामने आई कि कम्प्युटर टीचर द्वारा एक महिने पहले ही कई दुसरी जगह ज्वाईन कर लिया गया है, और वह रोज कॉलेज रजिस्ट्रर में हाजरी लगाकर दुसरी जगह चले जाते है। इस प्रकार उनके द्वारा कोई क्लास नहीं ली गई है।
कॉलेज के वार्षिक उत्सव व वार्षिक खेल कुद जल्द से जल्द कराए जाए दो वर्ष पूर्व गुर्जर द्वारा डोनेट किए गए वाटर कुलर तत्काल प्रभाव से लगाया जाए, कॉलेज की केंटीन को चालु कर उसमें फोटोकॉपी मशीन की व्यवस्था की जाए, महिने में दो बार क्लास रूम व बाथरूम की सफाई की जाए, लाईबेरी में 5000 रूपये तक का सॉटवेयर लिया जाए जिसमें 2500 करीब बुक रहती है जिससे की विद्यार्थी उसे ऑनलाइन पढकर उसका लाभ ले सके, जनभागीदारी की मिटिंग संचालित की जाए उसमें कॉलेज बस को निःशुल्क चलाने पर विचार किया जाए, कॉलेज में कई बाहरी लोग आकर बैठते है और उनके द्वारा लडकियों पर कमेन्टर्स पास किए जाते है आईडी चौक कर बाहरी लोगों का आना बंद कराया जाए इन सब मांगों को लेकर भी प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया। प्राचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इन सब मांगों पर जल्द से जल्द अमल कर दिया जाएगा।
विद्यार्थीयों की पिछडा वर्ग छात्रवृत्ति स्वीकृत
श्री गुर्जर ने बताया कि पूर्व में भी छात्र-छात्राओं के द्वारा ओबीसी की छात्रवृत्ति को लेकर ज्ञापन व कॉलेज परिसर में धरना दिया गया था वहीं विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा विधानसभा में भी इस मामले को उठाया गया है। जिसका परिणाम यह हुआ कि दो दिन पूर्व ओबीसी के बच्चो की स्कॉलरशिप सेंशन हो चुकी है वहीं अधिकारी ने बताया कि 10 से 15 दिनों में बच्चों के खातों में छात्रवृत्ति डाल दी जाएगी यह भी छात्रों की जीत है।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर जितेन्द्र बाघेल, नागेश पोरवाल, शादाब टांक, मुक्तेश सेन, अमन रघुवंशी, अजय धनेरिया, विश्वजीतसिंह चौहान, कुशालसिंह सिकरवार, ओम पंवार, हार्दिक राठौर, तौकिर नागौरी, छोटु बन्ना, देवेन्द्र मीणा, कुलदीप राठौर, विष्णु प्रजापत, अरमान गौर, अनिल मीणा, लक्की गुर्जर, आदित्य मीणा, लोकेश मीणा, भावेश, अमन मरमट, श्याम पांचाल, सुरजसिंह, राजेश भाटी, प्रीति नरूका, शिखा नरूका, निशा कण्डेलिया, प्रंचाल बौरासी, अभिषेक बौरासी, विक्रमसिंह पंवार, मंजित कुमार, आशीष पाटीदार, श्याम शेखर, मनीष प्रजापत, संतोष व्यास, अंजु जाट, तन्नु परमार, पायल गेहलोत, प्रियंका सोनी, आयुषी चौहान, ज्योति पंवार, रितिका शर्मा, रितिका पोरवाल, प्रीति शर्मा, विजयपालसिंह, मोहित परमार, विकास कटारिया, निलेश शर्मा, संतोष व्यास आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget