नागदा जं.-अतिथियों के करकमलों से महापुरूषों की प्रतिमाओं का अनावरण आज होगा कर्नाटक राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्री, राज्य शासन के मंत्री एवं सांसद, विधायक होंगे अतिथि

MP NEWS24-नगर में तीन स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाआंे का लोकार्पण आज रविवार को गणमान्य अतिथियों द्वारा किया जाऐगा। सर्वप्रथम प्रतिमाओं का लोकार्पण होगा उसके पश्चात नगर पालिका कार्यालय के समीप एक समारोह का भी आयोजन भी किया जाऐगा जिसमें राज्यपाल, केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्री तथा स्थानिय जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

इन गणमान्य के आतिथ्य में होगा आयोजन
नपा द्वारा जारी मूर्तियों के अनावरण कार्यक्रम अनुसार सर्वप्रथम 1.05 बजे अतिथियों एवं कर्नाटक के राज्यपाल का महिदपुर रोड बायपास पर आगमन होगा। पश्चात सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया जाऐगा। पश्चात राजा जन्मेजय की प्रतिमा का अनावरण किया जाऐगा। यहॉं से सभी अतिथिगण पुराने बस स्टेण्ड पहुॅंचेगे तथा 1.15 बजे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया जाऐगा। मूर्तियों के अनावरण पश्चात नपा भवन के सामने बनाऐ गए कार्यक्रम स्थल पर सभी गणमान्य अतिथि पहुॅंचेंगे। कार्यक्रम का आरंभ 1.25 बजे राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्जवलन से होगा। पश्चात अतिथियों का स्वागत किया जाऐगा जिसका संचालन भाजपा मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल करेंगे। स्वागत भाषण पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत देंगे। पश्चात इस गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, सांसद अनिल फिरोजिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, वित्त मंत्री जगदीश देवडा, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्रसिंह तौमर एवं कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत संबोधित करेंगे। अंत में आभार पश्चात राष्ट्रगान एवं कार्यक्रम का समापन दोपहर 2.30 बजे होगा।
अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
आज रविवार को होने वाले प्रतिमाओं के अनावरण समारोह को लेकर शुक्रवार को ही एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, प्रभारी सीएमओ सीएस जाट एवं नपा के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था तथा आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश प्रदान किए गए थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget