नागदा जं.--अनन्य प्रेम विश्वास के साथ भगवान की भक्ति मनुष्य को करना चाहिये - पं. बृजमोहन महाराज

MP NEWS24-शिव दुर्गा विकास समिति के तत्वावधान में समिति संरक्षक श्रीमती कौशल्यादेवी रघुनाथसिंह बब्बु द्वारा दुर्गापुरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक श्री ब्रजमोहनजी महाराज (इन्दौर) ने गजेन्द्र मोक्ष, अजामिल का उद्धार, समुद्र मंथन, वामन अवतार, राम अवतार एवं श्रीकृष्ण प्रादुर्भाव, प्रकटोत्सव का वर्णन किया। उन्होने कहा कि वह परमात्मा निर्गुण होकर भी भक्त के प्रेमावेश में सगुण साकार रूप ले लेता है। ‘अगुन अरूप अलख अज जोई, भगत प्रेमवश सगुन सो होई।।‘ जीवन में किसी श्रेष्ठ भक्त का संग भी मिल जाये तो भगवद् प्राप्ति का मार्ग सुगम हो जाता है। अनन्य प्रेम विश्वास के साथ भगवान की भक्ति मनुष्य को करना चाहिये।

मीडिया प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा के चौथे दिन अतिथ के रूप में पूर्व नपा उपाध्यक्ष सज्जनसिंह शेखावत व डेलनपुर पदयात्रा बीकापुर पैदल यात्रा के सेवाभावी संचालक रवि चौहान, संजीव चौहान, जितेंद्र पोरवाल, व शिव दुर्गा विकास समिति के मार्गदर्शक मंजू, लता, अमृतसिंह ठाकुर, तेजमलजी जोधावत उपस्थित थे। रघुवंशी ने बताया कि क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए संगीतमयी भागवत कथा का आनंद लिया। आयोजन को सफल बनाने में शिवदुर्गा विकास समिति के कार्यकर्ता जुटे हुए है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget