MP NEWS24-लियाफी नागदा-खाचरौद के तत्वाधान में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारम्भ अतिथियों एवं मातृशक्ति के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर एलआईसी निगम गीत से किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्दौर डिवीजनल कांउसिंल के अध्यक्ष विजय मजुमदारजी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागदा-खाचरौद लियाफी के अध्यक्ष ब्रजमोहन गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नागदा शाखा के शाखा प्रबंधक प्रवीण व्यास, शाखा प्रबंधक खाचरौद आलोक कुलश्रेष्ठ, सहायक शाखा प्रबंधक गोपाल मीणा उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में लियाफी संरक्षक नरेन्द्र गांधी, सयोजक सुरेश चावड़ा, डॉ. कन्हैयालाल गामी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए ईश्वरलाल सेकवाड़िया ने बताया कि लियाफी संगठन में प्रत्येक अभिकर्ता को जुड़ना चाहिये व लियाफी से मिलने वाले अनेको लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष उमेश पाण्डे, परामर्शदाता लालसिंह आंजना, संजय व्यास, उपाध्यक्ष गणपत वरवनियां, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश साहनी, सदस्य गोपाल पडिहार, अमितरंजन शाह ने अपना उद्बोधन दिया। इसके पश्चात् नागदा-खाचरौद शाखा के उन अभिकर्ताओं का सम्मान लियाफी द्वारा किया गया जिन्होंने एमडीआरटी, शतकवीर, अर्द्धशतकवीर, नवनियुक्त अभिकर्ता एवं नवीन क्लब सदस्यता की अर्हता प्राप्त करने वाले है। जिसमें प्रथम एमडीआरटी श्रीमती विनिता ब्रजमोहन गुप्ता, द्वितीय एमडीआरटी आयुष मीणा, शतकवीर गोपाल पड़िहार, अर्जुन गुर्जर, अर्द्धशतकवीर नरेन्द्र गांधी, अमितरंजन शाह, समरथ सेन, दिनेश जादौन, क्लब सदस्यता में वंदना व्यास एवं अमितरंजन शाह तथा नवीन अभिकर्ता श्रीमती नीरज भदौरिया, नंदकिशोर परमार, मुकेश मोंगिया कसारी, रोहित साहनी, गोपाल शर्मा, शिवम सेन, दिनेश कुमार राठौर, विकास पोपण्डिया, दशरथ सोलंकी, रश्मि तंवर, शिल्पा गुप्ता का सम्मान किया गया।
लियाफी नागदा खाचरौद द्वारा शाखा प्रबंधक प्रवीण व्यास, आलोक कुलश्रेष्ठ खाचरौद एवं सहायक शाखा प्रबंधक गोपाल मीणा को ऐतिहासिक नागदा शाखा को पांच एमडीआरटी बनाये जाने पर लियाफी अध्यक्ष ब्रजमोहन गुप्ता द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। खाचरौद शाखा के प्रबंधक आलोक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि लियाफी का प्रत्येक अभिकर्ता मेरे हृदय का टुकड़ा है और लियाफी के हर कार्यक्रम से मुझे एनर्जी की प्राप्ति होती है। शाखा प्रबंधक प्रवीण व्यास ने बताया कि लियाफी से जुड़े हर अभिकर्ता एमडीआरटी बनकर अपनी आय में वृद्धि करेंगे ऐसी शुभकामनाएं दी। सहायक शाखा प्रबंधक गोपाल मीणा ने कहा कि लियाफी अभिकर्ताओं से मुझे विशेष लगाव रहा है एवं हर कार्यक्रम में उपस्थित होने की मेरी हमेशा मंशा रही है।
कार्यक्रम में महिला अभिकर्ताओं ने भी भाग लिया जिसमें श्रीमती विनिता गुप्ता, वंदना व्यास, मंजु साहनी, निरज भदौरिया, शिल्पा गुप्ता, रश्मि तंवर, वंदना कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित थी। लियाफी द्वारा विशेष सम्मान लियाफी के वरिष्ठ अभिकर्ता डॉ. कन्हैयालालजी गामी के पुरे परिवार सहित किया गया।
लियाफी अध्यक्ष ने बताया कि लियाफी हम सबकी सुरक्षा कवच है और अभिकर्ता एलआईसी की रीढ़ की हड्डी है। जिस प्रकार माँ अपने छोटे बच्चे को रातभर जगकर अपने आंचल से हवा कर सुलाने का प्रयास करती है। ताकि बच्चा आराम से सो सके उसे कोई कष्ट ना हो। ठीक उसी प्रकार लियाफी हम अभिकर्ताओं की रक्षा करती है। इस मौके पर दिनेश पांचाल, मुकेश वर्मा धाकड, शिवम सेन, रवि सोलंकी, समरथ सेन, गोपाल पडियार, मुकेश पांचाल, भरत पांचाल, विकास लोहार, पवन प्रजापत, जगदीश मालवीय, गोपाल मालवीय, गोपाल पोरवाल, घनश्याम चौहान, महेश कुमार मेहता, भरत चौहान, मुकेश, नंदकिशोर परमार, भूपेन्द्र लाडा, मदनलाल यादव, लोकेन्द्र परमार, भेरूलाल नंदेडा, नागेश्वर राठौड, दशरथ सोलंकी, पवन गुप्ता, कैलाश त्रिवेदी, सुरेन्द्र जैन, गणपत वरवनिया, संजय राठौर, प्रेमदास बैरागी, डॉ. रामअसीला राही, नागेश्वर राठौर, रामप्रकाश मिश्रा, राजेन्द्र सक्सेना सहित लियाफी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन लियाफी सचिव प्रमोदसिंह चौहान ने किया एवं आभार लियाफी कोषाध्यक्ष जयप्रकाश साहनी व्यक्त किया।
Post a Comment