नागदा जं.--रांगोली कलर से स्वामी विवेकानन्दजी की तस्वीर बनाकर उनके उपदेश लोगों तक पहुॅंचा रही खुशी

MP NEWS24-बुधवार को स्वामी विवेकानन्दजी की जयंति के अवसर शेषशायी कॉलेज की बीएससी-द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. खुशी सुनील जोशी ने महाविद्यालय के संचालक धर्मेन्द्र गुप्ता एवं शिक्षाविद डी.के. शर्माजी, एवं एगोशदीप विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती किर्ती शर्मा की प्रेरणा से अपने निवास पर ही बटर पेपर पर रांगोली कलर से स्वामी विवेकानन्दजी की तस्वीर उकेरकर उनके उपदेश जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। गुलाबबाई कॉलोनी निवासी खुशी इस तस्वीर को बुधवार तक पुरा करना चाहती थी इसलिए वह सोमवार से ही तस्वीर को बनाने लग गई थी। बगैर खाए-पीएं वह एकाग्रतापूर्वक से बटर पेपर पर स्वामीजी की तस्वरी को स्वरूप देने में मग्न थी। चित्रकारी के प्रति बेटी के इस जुनून से पिता सुनील जोशी व माता संध्या जोशी इतने प्रेरित हैं कि उन्होंने मकान के उपरी हिस्से का एक मकान तक उसे दे दिया है, जहॉं खुशी ने अपनी कला से करमे की दीवारों को सजा दिया है। चाचा पूर्व पार्षद अनिल जोशी बताते हैं कि बेटी की कला से अब लोग भी परिचित हो रहे हैं। लोगों को खुशी की चित्रकारी इतनी पसंद आई कि अब उसे तस्वीर बनाने के लिए घर ऑर्डर मिलते हैं।

पुरस्कार की राशि कोविड पिडितों हेतु पीएम केयर में प्रदान की
लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर द्वारा कोरोना काल में आयोजित चित्रकारी प्रतियोगिता में खुशी ने पहला स्थान प्राप्त किया था तथा पुरस्कार की राशि प्रधानमंत्री केयर फण्ड में प्रदान की थी। खुशी बताती हैं कि उन्होंने इस कला को इंटरनेट के माध्यम से सीखा। इससे पहले उन्होंने सिक्ख समाज के दसवें गुरू गुरूगोविंदसिंहजी महाराज की तस्वीर भी बटर पेपर पर उकेरी थी। खुशी द्वारा बनाऐ गए स्वामीजी के चित्र को देखने के लिए बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान एवं अन्य कई गणमान्य नागरिक भी निवास पर पहुंचे थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget