नागदा जं.--प्रेस क्लब नागदा के सचिव एवं युवा पत्रकार चौहान के साथ चिकित्सक ने की अभद्रता, कैमरे को पहुॅंचा नुकसान

MP NEWS24-प्रेस क्लब नागदा के सचिव एवं युवा पत्रकार दीपक चौहान के साथ एक चिकित्सक द्वारा अभद्रता किए जाने के मामले में रविवार को प्रेस क्लब नागदा के पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष राजेश रघुवंशी के नेतृत्व में एक शिकायती आवेदन पुलिस थाना नागदा मण्डी के प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा को सौंपा। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने प्रेस क्लब के आवेदन पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

लेखी आवेदन में प्रेस क्लब नागदा के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी श्री शर्मा को अवगत कराया कि शनिवार को महिदपुर रोड संभव गार्डन के समीप एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थल पर पहुंचे पत्रकारों ने अज्ञात मृतक की पहचान हेतु सोश्यल मिडिया आदि फोटो भेजकर पहचान हेतु काफी प्रयास भी किए तथा प्रशासन की मदद भी की। इसी दौरान न्यूज कवरेज हेतु प्रेस क्लब के सचिव एवं पत्रकार दीपक चौहान घटनास्थल पर पहुॅंचे थे, उन्होंने अपना कैमरा निकालकर न्यूज कवर करना प्रारंभ ही किया था कि वहीं खडे मृतक के नाती डॉ. विश्वजीत रघुवंशी ने उनके कैमरे पर हाथ मार दिया जिससे कैमरे को काफी क्षति पहुॅंची। इतना ही नहीं डॉ. रघुवंशी ने श्री चौहान के साथ अभद्रता भी की।
पत्रकारों ने थाना प्रभारी से मांग की कि पत्रकार श्री चौहान अपने कर्तव्य के तहत घटनास्थल पर पहुॅचे थे तथा न्यूज कवर कर रहे थे। डॉ. रघुवंशी द्वारा उनके साथ अभद्रता किया जाना काफी गंभीर घटना है तथा कैमरे को क्षति पहुॅंची है तथा उनका आर्थिक नुकसान भी हुआ है। ऐसे में डॉ. रघुवंशी के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाऐ।
यह थे मौजुद
शिकायती आवेदन प्रस्तुत करते समय अध्यक्ष श्री रघुवंशी के अलावा कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत मेहता, निर्मल गर्ग, सलीम खान, निलेश रघुवंशी, राशीद खान, राकेश शर्मा, महेश कछावा, परवेज खान, लोकेश डिंगोरिया, अशोक परमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget