MP NEWS24-माघ मास की सकट तील चौथ के अवसर पर किराना व्यापारी संघ, यूथ ब्रिगेड एवं महिला मंडल की अगुवाई में विद्या नगर स्थित श्री चौथ माता मंदिर पर 21 जनवरी शुक्रवार को सांयकाल 6 बजे महाआरती का आयोजन रखा गया है।कार्यक्रम संयोजक मंजुबाला पोरवाल ने बताया कि आराधना एवं उपवास की दृष्टि से माघ संकष्टी तिल चतुर्थी का बडा महत्व है। इस दिन भगवान गणेश व चौथ माता के पूजन का विधान है। रात्रि में महिलाएं चंद्रमा को अर्द्ध कर व्रत खोलती हैं। महिलाऐं तिल से बने व्यंजनों का पूजा पाठ करने के बाद भोग प्रसादी का अर्पण करती हैं। चूंकि इस बार संकष्टी तिल चौथ पर 21 जनवरी शुक्रवार को सांय 6 बजे कोरोना की तीसरी लहर से रक्षार्थ हेतु महाआरती के पश्चात विशेष प्रार्थना की जाएगी कि कोरोना से मुक्ति लदाने व हम सभी की सुरक्षा करने की प्रार्थना करेंगे। महाआरती में शहर की सामाजिक महिला संगठन की सदस्य शिरकत करेंगी। आयोजन में मास्क लगाकर आना अनिवार्य हैं। साथ ही सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जाऐगा। आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध नीता राठी, किरण राठौड, सुनीता राठी, गायत्री सेठिया, अध्यक्ष रीमा पोरवाल, रूपाली पोरवाल, पिंकी पोरवाल, प्रीति पोरवाल, जया पांडे, आशा जवेरिया, वंदना पोरवाल आदि ने किया है।
Post a Comment