MP NEWS24- जनपद पंचायत खाचरौद की पूर्व सदस्य कला भीमराज मालवीय ने विधायक दिलीपसिंह गुर्जर एवं जिला कलेक्टर आशीषसिंह को पत्र लिखकर 24 अगस्त 2021 की बैठक में लिए गए निर्णयों का जनपद पंचायत द्वारा पालन किए जाने हेतु पत्र लिखा है।श्रीमती मालवीय ने बताया कि जनपद पंचायत खाचरौद की 24 अगस्त 2021 की बैठक में चौकीदार विश्राम ररोतिया से कार्य करवाऐ जाने के संबंध में एजेन्डें में प्रस्ताव लाया गया था जिसे सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पारित करते हुए चौकीदार से कार्य करवाऐ जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। परन्तु चौकीदार विश्राम द्वारा छः माह से कार्य किया जा रहा है परन्तु उसे सेवा का प्रतिफल प्रदान नहीं किया जा रहा है। जिसे तत्काल दिया जाना चाहिए।
श्रीमती मालवीय ने बताया कि इसी प्रकार 15वें वित्त आयोग की राशि पंचायतों में प्रशासनिक स्वीकृति के बाद भी 9 ग्राम पंचायत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 20 लाख व मनरेगा एवं 15 वित्त से बनने वाली पंचायत जैसे रत्नयाखेडी, झांझाखेडी, डाबरी आदि में महिनों बीत जाने के बाद भी जनपद पंचायत द्वारा राशि प्रदान नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं विधायक निधि एवं जिला पंचायत की निधि के कार्य भी महिनों से अधुरे पडे हुए हैं। खाद्यान्न योजना के साथ पेंडींग बीजली बील, खाचरौद में हरी मटर मण्डभ् एवं हितग्राही मुलक समस्या की समीक्षा करना अति आवश्यक है।
श्रीमती मालवीय ने विधायक श्री गुर्जर एवं जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि जनपद पंचायत खाचरौद में प्रशासनिक समिति की मिटिंग आहुत किये जाने के निर्देश प्रदान किए जाऐं जिससे की क्षेत्र में विकास कार्यो को कराय जा सके तथा रूके हुए कार्यो को पुनः प्रारंभ करवाया जा सके।
Post a Comment