नागदा--पुरस्कार प्राप्त करने वाली नागदा नगर पालिका के कई क्षेत्र आज भी सफाई के मोहताज है।

MP NEWS24-ग्रेसिम उद्योग समूह के वार्ड क्रं. 29, 30, 31, 34 एवं 36 के साथ-साथ वार्ड क्रं 28 की सी ब्लाक टापरी, वार्ड क्रं 26 इन्द्रपुरी कालोनी, मारूति गार्डन के पिछे, पुलिस कालोनी, वार्ड क्रं 25 में अमलावदिया रोड़, विद्यानगर, ट्रांसपोर्ट क्षेत्र, वार्ड क्रं 24 में सुनील नगर, नर्मदा नगर, गोकुल धाम कालोनी, वार्ड क्रं 20 में पडल्या कला, बेरछा रोड़, रत्न्याखेड़ी रोड, वार्ड क्रं 19 में ममता आटो गैरेज से शिव मन्दिर तक, वार्ड क्रं 16 में बिफोर टेलर के पिछे गौशाला तक, वार्ड क्रं 15 में आदिनाथ कालोनी नहर के पास का क्षेत्र पुवालिया गाव, वार्ड क्रं 14 में डे केयर सेन्टर के पिछे सरस्वती शिशु मन्दिर के आगे, वार्ड क्रं 5 में जुना नागदा, इन्द्रा कालोनी एवं वार्ड क्रं 1 में नन्दलाल जोशी के गार्डन के पास के इन सभी क्षेत्रो में साफ सफाई के लिये नगर पालिका के पास सफाईकर्मी ही नही है। यानी आम जनता से भारी टेक्स वसूले जाने के बावजूद भी इन क्षेत्रो मे नगर पालिका द्वारा सफाई नही करवाई जाती है।


उक्त जान्कारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा द्वारा बतलाया गया कि नगर पालिका नागदा द्वारा सूचना के अधिकार मे दी गई जानकारी में सफाई मित्रो की कुल संख्या 347 बताई और प्रत्येक वार्ड मे कर्मचारियो की लगाई गई डूटी की जानकारी दी गई। इन चार्ट में भी शहर की बहुत सी जगह छूटी हुई है। नगर पालिका में अस्थायी और स्थायी सफाईकर्मियो की संख्या की पृथक पृथक जानकारी नही दी गई है। नगर पालिका मे कुल 347 कर्मचारी मस्टर पर है लेकिन स्थायी कर्मचारी संख्या नही बताई है। नगर पालिका नागदा के द्वारा सफाई के पुरस्कार की पोल खुल गई।

सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने बतलाया कि काम बोलता है नारा देने वालो की सफाई बोल रही है। सफाई व्ययवस्था के लिये मोहताज नगर पालिका से भाजपा नेताओ के घरो मे काम करवाया जा रहा है। सफाई के लिये 365 रुपये वार्षिक कर का दुरूपयोग कर खरीददारी और भ्रष्ट्राचार मे लगाया जा रहा है

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget