MP NEWS24-नवकार कपल ग्रुप द्वारा बसंत उत्सव मनाते हुए पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन बाल हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। प्रत्येक आगंतुकों का गुलाल एवं ढोल ढमाके के साथ स्वागत किया गया। नमोकार मंत्र के मंगलाचरण द्वारा आयोजन की विधिवत शुरुआत की गई। स्वागत उद्बोधन ग्रुप के ऊर्जावान अध्यक्ष अमित बम ने दिया। संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा ने ग्रुप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मानव जाती की सेवा में तत्पर जीते जी अपने सम्पूर्ण शरीर का दान करने की पेशकश करने वाले रमेश तांतेड़ का श्रीफल शाल माला पगड़ी एवं बहुमान पत्र के द्वारा बहुमान किया गया। ज्ञायत्व है कि श्री तांतेड़ पूर्व में भी एक किडनी दान कर चुके हैं। बहुमान पत्र का वाचन शरद जैन गबूल ने किया। अपने उद्बोधन के दौरान श्री तांतेड़ ने परिवार का धन्यवाद माना जिन्होंने उनके इस दृढ संकल्प में सहायक बनने का साहस किया। मनोरंजन की दृष्टि से इस कार्यक्रम में हाउजी, चेयर रेस एवं कपल गेम्स भी रखे गए। विजेताओं को उपहार देकर सम्माननीत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सेल्फी पाइंट का विशेष आकर्षण रहा जिसका अनेक दम्पत्ति सदस्यों ने लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के अंत में तीन लकी ड्रा भी रखे गए थे।इस अवसर पर मनीष चपलोत, संतोष नाहटा, श्रेणिक बम, राकेश ओरा, रवि कांठेड़, पंकज मारू, रवि संघवी, दीपक गांग, अंकुर जैन, हेमंत बावेल, राजेन्द्र कांठेड़,अरविंद नाहर, सुधांशु जैन, जम्बू सुराना, अपूर्वा जैन, सपना जैन, श्रद्धा संघवी, आशा जैन, सुनिता सकलेचा, वीभा बम, शर्मिला बम सहित अनेक ग्रुप सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र जैन ने किया एवं आभार ग्रूप के सचिव धर्मेन्द्र बम ने माना।
Post a Comment