MP NEWS24-शहर में विभिन्न समाजों द्वारा गणगौर महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत किराना व्यापारी महिला मंडल द्वारा 3 अप्रेल को गणगौर फूलपाती का चल समारोह निकाला जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार शाम 4 बजे कृषि उपज मंडी स्थित गणेश मंदिर पर महिला मंडल की बैठक का आयोजन किया गाय। बैठक में 3 अप्रैल शाम 4 बजे बस स्टेण्ड स्थित मंशापूरण गणेश मंदिर से फूलपाती निकालने का निर्णय लिया गया। फूलपानी चल समारोह स स्टैंड, जवाहर मार्ग, कन्याशाला चौराहा, एमजी रोड होकर कृषि उपज मंडी पहॅुॅचकर समाप्त होगी। अध्यक्षता पुष्पा रघुवंशी ने की। संचालन निर्मला शर्मा ने किया। आभार रूपाली पोरवाल ने माना। इस मौके पर मीना अग्रवाल, ममता ठाकुर, मीना राठौड, किराना व्यापाीर महिला मंडल अध्यक्ष रीमा पोरवाल, निर्मला सोनी, संगीता पोरवाल, गुड्डी गुर्जर, मधुबाला पोरवाल, आरती पोरवाल, मंजूबाला पोरवाल, निर्मला सोनी, पूजा भंडारी, गीता गांधी, किरण पोरवाल, सीमा कामरिया आदि मौजुद थे।
Post a Comment