MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन सांवेरवाला द्वारा समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्यो की आवश्यक मीटिंग एवं मिलन समारोह रूद्राक्ष पेलेस में आयोजित कर आगामी वर्ष में होने वाले समस्त धार्मिक समारोह की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही अध्यक्ष ने वरिष्ठ मार्गदर्शक, महिला प्रतिनिधि एवं कार्यकारिणी सदस्यो की नियुक्तियां भी की गई।समाज के वरिष्ठ राजेन्द्र कांठेड़, समरथमल सिसोदिया, संतोष चपलोद, वर्धमान धोका, वर्धमान नवादावाला, अभय चपलोत, रमेश तांतेड़, चंदनमल संघवी, सुनील वोरा, अमरचन्द राजावत, सुरेन्द्र पितलिया, रमेश तरवेचा, सुनील सकलेचा, चन्द्रप्रकाश कांठेड़, पंकज मारू को वरिष्ठ मार्गदर्शक बनाया गया।
अध्यक्ष सांवेरवाला ने महिला प्रतिनिधि श्रीमती साधना ओरा, श्रीमती सरोज लुणावत सांवेरवाले, श्रीमती सपना राजावत, श्रीमती रचना चपलोत, श्रीमती श्रद्धा संघवी, श्रीमती प्रिया जैन नवादावाला को बनाया गया।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में समाज के युवा वर्ग में सदस्य कार्यकारिणी बनाई गई जिसमें आशीष वोरा पूर्व पार्षद, आशीष पोखरना, आकाश वोरा, विजय संघवी, संदीप कांठेड, राकेश कोलन, देवेन्द्र कांठेड, निर्मल दलाल, मयंक चपलोत, नितिन ओरा, मनोज चपलोत, मनीष चपलोत, अनिल पावेचा, विनोद राठौड, धर्मेन्द्र बम, उमेश दलाल, राजेन्द्र मोगरा, श्रेणीक बम, सुपार्श्व दलाल, दिलीप ओरा, संतोष कोलन, सुभाष छोरिया, रजनेश भटेवरा की नियुक्ति की गई।
स्नेह सम्मेलन एवं मिलन समारोह का संचालन दिलीप कांठेड़ ने किया एवं आभार अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन सांवेरवाला ने माना। पश्चात् स्नेह भोज का आयोजन अध्यक्ष सांवेरवाला की ओर से दिया गया। मिलन समारोह में विशेष योगदान राजा कर्नावट, संजय मुरडिया, मुकेश धोका, विजय पितलिया, पारस पोखरना का रहा।
Post a Comment