MP NEWS24-1 अप्रैल को आचार्य श्री प्रदीप मिश्राजी के नगर आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी बुधवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर एवं थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम प्रभारी श्री पाल द्वारा दी गई।अधिकारीगण ने बताया कि आचार्य श्री मिश्राजी के नगर आगमन पर उनकी शोभायात्रा सायं 4 बजे दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी मार्ग, कन्याशाला चौराहा, जवाहर मार्ग, बस स्टेण्ड से होकर बिरलाग्राम ब्रिज होकर ग्रेसिम खेल परिसर पर पहुॅंचेगी। यात्रा के पश्चात खेल परिसर में आचार्यजी के प्रवचन होंगे। उक्त आयोजन में आने वाले गणमान्य नागरिक व भक्तजनों के लिए प्रशासन द्वारा स्थलों पर पार्कींग व्यवस्था रखी गई है।
इन स्थानों पर रहेगी पार्कीग की व्यवस्था
अधिकारीगण ने बताया कि जिन स्थानों पर वाहनों की पार्कींग आदि की व्यवस्था की गई है। उनमें थाना नागदा क्षेत्र के महिदपुर, रतन्याखेडी एवं उन्हेल की तरफ से आने वाले भक्तजनों के वाहनों की पार्कींग सूर्य गार्डन के सामने होगी। इसी प्रकार शहर के लोगों के लिए मोदी खेल प्रशाल, बिरलाग्राम क्षेत्र में नायन तरफ से आने वाले के लिए भारत कॉमर्स स्कूल, बिरलाग्राम क्षेत्र में आने वाले ट्रेक्टर, बडे वाहन जो कि खाचरौद, घिनोदा की तरफ से आएंगे उनकी पार्कींग व्यवस्था बीसीआई कॉलोनी हनुमान डेम की तरफ रहेगी। इसी प्रकार गर्वमेंट कॉलोनी संगम मैदान पर बिरलाग्राम क्षेत्र में मोटर सायकल की पार्कींग की जाऐगी। ासाथ ही शौभा यात्रा में शामिल लोगों के वाहनों की पार्कींग कृषि उपज मण्डी एवं थाना प्रांगण में की जाऐगी। इसी के साथ मोटर सायकल के लिए पार्कींग हेतु टेम्पल गेस्ट हाउस के सामने के स्थान को चयनित किया गया है। दुर्गापुरा पारदी मोड पर पार्कींग ग्राम पारदी तरफ के सभी ग्रामवासियों के लिए होगी।
प्रशासन द्वारा शहर में होने वाले इस बडे आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि खेल परिसर में की जाने वाली विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी उद्योग प्रबंधन को दी गई है। साथ ही यात्रा मार्ग पर मवेशियों का प्रवेश न हो इस हेतु नपा को निर्देश प्रदान किए गए है। अधिकारीगण ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु 200 का बल आने वाला है जिसमें यातायात व्यवस्था हेतु जवान भी तैनात किए जाऐंगे।
Post a Comment