नागदा जं.--फागुन एकादशी पर कल भव्य निशान यात्रा व रंगारंग फाग महोत्सव श्याम संकीर्तन का आयोजन

MP NEWS24-फाल्गुन की रंगभरी एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम को रिझाने भव्य अरदास निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे श्याम प्रेमी निशान यात्रा में सम्मिलित होने के लिए मेहतवास स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुचेंगे।

श्याम बाबा भक्त मंडल के संरक्षक पवन अग्रवाल ने बताया अरदास निशान यात्रा प्रातः 8 बजे श्री हनुमान मंदिर दशहरा मैदान से खाटूश्याम मंदिर मेहतवास जाएगी, जो श्रद्धालु निशान उठाना चाहते है वे यात्रा आरम्भ स्थल पर 121 रुपये जमा कर निशान प्राप्त कर सकते है। निशान यात्रा में पुरुष सफेद व महिलाएं पीले या लाल साड़ी वेशभूषा में उत्साहपूर्वक बैंड बाजा, ढोल व बाबा की बग्गी के साथ अपना निशान उठाकर पैदल चलेंगे। निशान यात्रा समापन स्थल पर दोपगर को बाबा की आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए फलाहार व वापस लौटने के लिए वाहन की व्यवस्था रखी गयी है।
एकादशी के अवसर पर निशान यात्रा के पश्चात 14 मार्च को रात्रि 8 बजे से खाटू श्याम मंदिर, मेहतवास पर भव्य भजन संध्या व फ़ाग महोत्सव का आयोजन होगा। भव्य श्याम कीर्तन में श्याम भक्त बाबा श्याम का अलौकिक श्रंगार, दिव्य ज्योति दर्शन, छप्पन भोग,पुष्प वर्षा का आनंद लेंगे। फाग महोत्सव में भजन प्रवाहक कैलाश शर्मा इंदौर, निधि शर्मा इंदौर, सुभाष सोनी, राम गुलाटी महिदपुर, मुकेश परमार, स्वाति जैन के साथ स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
आयोजन समिति करने वाला श्याम करने वाला श्याम एवम श्री श्याम बाबा भक्त मंडल नागदा के सभी सदस्य गण ने रंगभरी एकादशी पर आयोजित विशाल निशान यात्रा व शाम को भव्य भजन संध्या में श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया। देर रात बाबा श्याम की महाआरती की जाएगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget