MP NEWS24-शहर में नाबालिग चोर गिरोह फिर स्िरय हो गया है। गुरूवार दोपहर में ज्वेलर्स की दुकान पर खरीदी करने पहुॅंचे ग्रामीण की जेब से नाबालिग 40 हजार रूपए निकालकर भाग गया। वारदात शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें बदमाश वारदात करने के बाद कन्याशाला चौराहा के रास्ते रेल्वे कॉलोनी में जाता नजर आ रहा है। इस दौरान अपने साथी से भी मिला था। मामले में मंडी पुलिस ने नाबालिग को पकडने में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक भगवानसिंह निवासी रूपेटा के परिवार में बेटा-बेटी की शादी है। उसकी खरीदी करने भगवानसिंह नागदा पहुूंचे थे उनके पास कुल 42 हजार रूपए थे। जिसमें से दो हजार रूपए उन्होनंें बाकी सामान खरीदने के लिए निकाल लिए थे। शेष बचे 40 हजार रूपए लेकर वे जन्मेजय मार्ग स्थित मुन्नालाल एंड सन्स ज्लवेलर्स दुकान पर आभुषण खरीदने पहुॅंचे थे तभी नाबालिग उनकी जेब में रखे 40 हजार रूपए निकालकर भाग गया। मामले में पुलिस ने पीडित की शिकायत पर केस दर्ज कर नाबालिक की तलाश शुरू कर दी है। इधर इस मामले में दुकानदार की लापरवाही भी सामने आई है। जिस दुकान से चोरी की वारदात हुई है वहॉं अच्छी ग्राहकी होती है। ग्राहकों की भीड के चलते दुकानदार व स्टाफ को पता नहीं होता कि कौन आ रहा है। ऐसे में बडे व्यापारियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी दुकानों पर गार्ड हो ताकि आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा सके।
Post a Comment