नागदा जं--एक माह से समर्थन मुल्य की बिक्री का भूगतान नहीं हो रहा अन्नदाता को - विधायक गुर्जर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द भूगतान की मांग की

MP NEWS24-समर्थन मुल्य पर खरीद गए गेहूॅं का एक माह होने जा रहा है परंतु उसका भुगतान नहीं होने से किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड रह है मांगलिक व अन्य सामाजिक कार्यों हेतू किसानों को साहुकारों से ब्याज से ऋण लेना पड रहा है किसानों को तत्काल भुगतान करने की मांग मुख्यमंत्री से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने की है।

श्री गुर्जर ने लिखे पत्र में बताया कि नागदा-खाचरौद क्षेत्र के किसानों का हजारों किसानों ने गेहूॅं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्थापित गेहूॅं उपार्जन केन्द्रों पर खरीदा जा चुका है और खरीदी चालु है लेकिन शासन को सात दिवस में गेहूॅं  क्रय भुगतान करने का वादा किया था परंतु अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है जिसके कारण किसानों के समक्ष के.सी.सी. ऋण अदायगी का मसल सुरसा की तरह मुंह फाडे खडा है।
श्री गुर्जर ने पत्र में यह भी लिखा है कि किसानों ने बैंक से के.सी.सी. ऋण लिया था उसकी वापसी की तारीख 28 मार्च 2022 थी लेकिन सरकार ने इसे बढाकर 15 अप्रैल कर दिया था यह तारीख भी निकल गई है लेकिन भुगतान आज तक नहीं हुआ है किसानों ने अपना गेहूॅं समर्थन मुल्य पर बेंच दिया लेकिन बैंकों के लिए ऋण अदायगी भुगतान के अभाव में कैसे करें। 28 मार्च से खरीदी प्रारंभ हुई है गेहूॅं उपार्जन केन्द्रों पर किसानों ने अपने गेहूॅं बेच दिए है लेकिन गेहूॅं का भुगतान 7 दिवस में होने का था वहां आज तक नहीं हुआ तो किसान बैंकों से लिया गया ऋण कैसे और कहां से जमा कराए भुगतान नहीं होने से ऋण अदायगी की चिंता किसानों के सामने एक गंभीर चुनौती बन गई है।
श्री गुर्जर ने पत्र में मुख्यमंत्री जी का इस गंभीर समस्या की और ध्यान दिलाते हुए किसान हित में अनुरोध किया है कि शासन के सात दिवस में गेहूॅं भुगतान करने के निर्देश थे जिसका पालन नहीं हुआ है और ऋण जमा कराने की तारीख 15 अप्रैल निकल गई है अब किसान कहां से शुन्य प्रतिशत के ब्याज की ऋण की राशि भुगतान के अभाव में कैसे व कहां से जमा कराएगें यह एक गंभीर चिंता का विषय हो गया है यदि किसानों को गेहूॅं  की राशि का भुगतान करने में विलंब हो रहा है तो शासन शुन्य प्रतिशत ब्याज की अदायगी की तारीख 10 मई की जाए तो किसानहित में न्यायोचित होगा यदि शासन ने ऋण अदायगी की तारीख नहीं बढाई तो अन्नदाताओं को 14 प्रतिशत दण्ड ब्याज से बैंकों को ऋण जमा कराना पडेगा जो किसानों पर बहुत अधिक भार पडेगा। किसान पूर्व से ही अधिक बोझ के तले दबा हुआ है और ऋणी हो जाएगा। गेहूॅं की राशि का तत्काल भुगतान करने के सख्त आदेश के साथ ऋण अदायगी की तारीख 10 मई करने के आदेश के साथ ही किसानों को गेहूॅं का भुगतान तत्काल कराने के निर्देश प्रदान करें अन्यथा कांग्रेस 1 मई से किसान हित में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget