नागदा जं.--जियो और जीने दो के जयकारो के साथ प्रकाशमुनिजी के भव्य मंगल प्रवेश से धर्ममय हुआ नगर

MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेंद्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि मालव केसरी पूज्य गुरूदेव श्री सौभाग्यमलजी के सुशिष्य श्रमण संघीय प्रवर्तक पूज्य श्री प्रकाशमुनिजी  निर्भय खाचरौद रोड़ स्थित टेलीफोन टावर से भव्य मंगल प्रवेश हुआ। जहां युवा वर्ग की टोलियां श्वेत वस्त्र में एवं बालीका मण्डल चुन्दड़ी की साड़ियो में जयकारो के साथ भगवान महावीर का दिव्य सन्देश जीयो और जीने दो के साथ गुरूदेव का भव्य मंगल प्रवेश में चल रहे थे। जगह-जगह पर गुरूभक्तो ने दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया आपके पीछे-पीछे महासति रमणीककुंवरजी रंजन एवं महासति चंदनाजी भी अपने साध्वी मंडल का भी मंगल प्रवेश हुआ जो पुरानी नगर पालिका होते हुए चंदनबाला भवन एमजी रोड होकर जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हो गया। यात्रा में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर भी सम्मिलित हुए। इसके पूर्व शहर में हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त उपाध्यक्ष भेरूलाल टांक, भाजपा नेता प्रकाश जैन, श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत, चातुर्मास समिति अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला, मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ अध्यक्ष हेमन्त कांकरिया, पूर्व नपा उपाध्यक्ष राजेश धाकड़, पूर्व पार्षद आशीष वोरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी, नागदा व्यापारी संघ के संयोजक दिलीप कांठेड, ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड ने गुरूदेव की आगवानी की।

मंगल प्रवेश में स्थानकवासी जैन समाज, मूर्तिपूजक जैन समाज, दिगम्बर जेन समाज, जीवदया मानव सेवा समिति, महावीर गौशाला समिति, महिला मण्डल, ब्राम्ही बहुमण्डल, महावीर कान्टीनेन्टल, जय जिनेन्द्र ग्रुप, जैन सोश्यल ग्रुप, णमो सिद्धाणम् गु्रप, आदर्श महिला मण्डल, चन्दन मण्डल, मूर्तिपूजक महिला मण्डल, नवरतन मण्डल, आदिनाथ ग्रुप, महावीर इंटरनेशनल केन्द्र, नवकार कपल ग्रुप, बालीका मण्डल, सहित खाचरौद, रतलाम, बड़नगर, उज्जैन के गुरूभक्तो ने अगवान की।
धर्मसभा में पूज्य प्रकाशमुनिजी ने गुरूभक्तो से कहा कि सभी साधु साध्वीयों को समभावो से दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिये जब भी हम धर्म स्थानक में जाये तब हमको भगवन महावीर के नियमो, सिद्धांतो का पालन करते हुए धर्म के अनुरूप् उनके आदर्शे को आत्मसात करते हुए हम चौरासी लाख जीवा योनियो में भटकने के बाद शुभ कार्याे के उदय से मानव जीवन के साथ जैन धर्म प्राप्त हुआ है। इसका हमें पूर्णतम सदुपयोग करना चाहिये। संचालन अरविन्द नाहर ने किया। महावीर भवन में प्रातः प्रार्थना, सुबह प्रवचन, दोपहर धर्मचर्चा, रात्री में प्रतिक्रमण रहेगा एवं प्रतिक्रमण के पश्चात् ज्ञानवर्द्धक बाते गुरूदेव के द्वारा बताई जावेगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget