नागदा जं.--केमिकल डिवीजन में 15 श्रमिक स्थायी होने पर सम्मान

MP NEWS24-भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध केमिकल श्रमिक संघ के तत्वावधान में एक निजी होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें अतिथि के रुप में केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, आरएसएस के विभाग प्रमुख अजय शर्मा देवास, भामसं के जौधसिंह राठौड़, कृष्णासिंह तंवर, किशनसिंह शेखावत ने शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ भामसं के संस्थापक दत्तोपंत ठेगड़ी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। संघ के सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि भामसं के 15 सदस्य केमिकल डिवीजन उद्योग में स्थायी होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया। केबिनेट मंत्री शेखावत ने कहा भारत से अन्य देशों में जाने वाले जाकर काम करने वालों को शोषण नहीं होगा, भामसं द्वारा दिए गए सुझावों को अन्य देशों द्वारा पालन किया जा रहा है जिसमें विदेशों में काम करने वाले भारतीय श्रमिकों के वेतन का पूर्ण भुगतान के साथ उनको भारत पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित द्वारा वहन की जाएगी, जिससे श्रमिक परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर अशोक गुर्जर, गिरधारीलसिंह शेखावत, गिरधारीलाल सोनी, राजकुमार सिसोदिया, मधु नायर, रामलाल पंड्या सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget