नागदा जं.--माहेश्वरी समाज 8 जून को मनायेगा महेश जयंती, समाजजनो द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी

MP NEWS24- 8 जून बुधवार को माहेश्वरी समाज नागदा द्वारा महेश जयंती समाजबंधुओं के साथ भव्य स्तर पर स्थानीय स्नेहकुंज गार्डन पर मनाई जावेगी। माहेश्वरी समाज अध्यक्ष रमेशचन्द्र मोहता ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संपूर्ण विश्व में माहेश्वरी समाज अपना 5155वाँ वंशोत्पत्ति दिवस ‘‘महेश जयंती‘‘ बुधवार ज्येष्ठ शुक्ल नवमी विक्रम संवत् 2079 को मनाता है। माहेश्वरी समाज नागदा भी महेश जयंती को भव्य स्तर पर शोभायात्रा के साथ समाजबंधुओ के साथ परिवारसहित विभिन्न कार्यक्रमो के साथ मनायेगा। जिसमें सुबह 7 बजे भगवान महेश का अभिषेक रेल्वे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर किया जावेगा तत्पश्चात् प्रातः 10 बजे से स्नेहकूंज गार्डन में श्री महेश सभा का आयोजन एवं सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित की जावेगी। कार्यक्रम में समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जावेगा। दोप. 12.30 बजे सामूहिक स्नेहभोज के पश्चात् सायं 4 बजे से भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा कृषि उपज मंडी परिसर स्थित श्री गणेश मंदिर से निकाली जावेगी। शोभायात्रा में बेण्ड बाजे, ढोल, डीजे, घोडे एवं बग्घी आदि शामिल रहेंगे। शोभायात्रा में महिलाएं गुलाबी साड़ी एवं पुरूष सफेद कुर्ता पायजामा  में शामिल होंगे। शोभायात्रा का नगर में प्रमुख मार्गाे से होते हुए स्नेहकूंज पहुंच कर समापन होगा।

श्री मोहता ने आगे बताया कि शोभायात्रा के पश्चात् सायं 7 बजे महेश वंदना एवं आरती का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे। रात्रि 7.30 बजे  समाज के नवीन अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह होगा। मोहता ने सभी समाज बंधुओं से अपील की है कि महेश जयंती पर अपना व्यवसाय बंद रख कर समस्त कार्यक्रमो में सम्मिलित होकर सफल बनावे।
आयोजन को सफल बनाने में माहेश्वरी समाज अध्यक्ष रमेशचन्द्र मोहता, सचिव मुकेश नवाल, कोषाध्यक्ष नन्दकिशोर मालपानी, माहेश्वरी महिला मण्डल अध्यक्ष प्रीति मालपानी, सचिव सीमा लड्ढा, कोषाध्यक्ष उषा राठी, सांस्कृतिक सचिव ऋषिता खटोड एवं माहेश्वरी सोश्यल ग्रुप व माहेश्वरी कपल ग्रुप जुटे है। महेश नवमी भव्य शोभायात्रा के मुख्य संयोजक श्री गोपाल मोहता, संयोजक गोविन्द मोहता, सतीश बजाज, जगदीश भूतडा, नरेन्द्र राठी, नाथुलाल बांगड, गोपीकिशन लड्ढा, गिरिराज मालपानी, घनश्याम राठी, आनंद गगरानी, महेश झंवर, प्रशांत राठी, प्रतीक गगरानी, अनिता राठी, सीमा मालपानी, ज्योति गगरानी,  उर्मिला डांगरा, वंदना मोहता है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget