नागदा जं.--विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

MP NEWS24-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पौधारोपण एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सर्व ब्राह्मण समाज, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अलावा नागरिकों ने भी पर्यावरण को बचाने हेतु संदेशात्मक कार्यक्रम आयोजित किए।


सर्व ब्राह्मण समाज ने विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिया
सर्व ब्राह्मण समाज युवा विंग अध्यक्ष निलेश मेहता व  महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला रावल के नेतृत्व में रविवार को पौधारोपण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पीपल, केल, कनेर, हार सिंगार, पारिजात, जामुन, नीम व अन्य विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। पौधों की सुरक्षा व देखरेख की व्यवस्था की गई। इसी शृंखला में मनोहर वाटिका स्थित उद्यान में उपस्थित समाजजन द्वारा हरियाली अमावस्या पर वृहद पौधारोपण करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक गुलजारीलाल त्रिवेदी का समाज जन द्वारा जन्मदिन भी मनाया गया जिसमें युवाओं ने स्वास्ति वाचन कर पुष्पवर्षा की, पगड़ी व पुष्पमाला भेंट कर उनका सम्मान किया गया। पौधारोपण व स्वागत समारोह में पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, शशिकांत मावर, डॉ. रमेश रावल, चंद्र मोहन शर्मा, पंकज नामदेव, राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी, नगर अध्यक्ष मनोहर पाराशर, तहसील अध्यक्ष संतोष शर्मा, रोहित व्यास, आलोक नागर, पुरुषोत्तम सारस्वत, पंडित अनिल शर्मा, अनिल जोशी, अर्जुन पंडित, मुकेश पुरोहित, अग्निवेश पांडे, निर्मला रावल, वर्षा मेहता, लता शर्मा, सीमा सारस्वत आदि समाजजन ने बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाया व जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। जानकारी सर्वब्राह्मण समाज युवा विंग अध्यक्ष निलेश मेहता ने दी।

ग्राम झांझाखेड़ी में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के तहत 5 जून पर्यावरण दिवस पर कल्पतरू प्रोजेक्ट का उद्धाटन किया गया। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 जून से 25 अगस्त तक प्रत्येक सेवाकेन्द्र को 75 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करना हैं। कल्पतरू एप के द्वारा अपने पौधे का रजिस्टेशन आनलाइन करेंगे तो हर दिन के लिए पौधो की देखभाल एवं गाइडेंस मिलेगा। यह कार्यक्रम नागदा नगर के समीप झांझाखेडी गांव में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपीलाल अंजना, करणसिंह, पदमसिंह, किशोर सिंह, भगवान सिंह, विक्रमसिंह, पंडितगिरी, अम्बाराम बोडाना, मांगीलाल गुर्जर, भंवरलाल, शम्भुलाल, गंगाराम, नागेशवर उपस्थित थे। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने कहा कि एक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 23 वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए क्योकि एक व्यकित अपने जीवन काल में 23 वृक्ष जितना ऑक्सीजन ग्रहण करता है इसलिए हर उस व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए जो श्वांस लेता है। ग्राम झाझाखेडी प्रोजेक्ट के तहत  आध्यात्मिक चित्रों के माध्यम से स्वयं की पहचान करवाई गई।



भाजयुमो जिला मंत्री लक्की गुर्जर ने तैयार की 500 शिड बॉल’
भाजयुमो जिला मंत्री विनय लक्की गुर्जर के नेतृत्व में तेजल गार्डन में “सीडबॉल निर्माण कार्यशाला” का आयोजन रखा गया, जिसमे लगभग 5 प्रतिभागियों ने सम्मलित होकर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई व लगभग 500 सीडबॉल का निर्माण किया गया। गुर्जर ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर एक छोटी सी शुरुआत हुई है हमारा लक्ष्य 5 हजार से अधिक शिड बॉल तैयार करने का है जो सामाजिक कार्यकर्ता की की मदद से पूरा होगा इस अभियान में जनभागीदारी होगी तभी हम सब मिलकर नागदा को हरा भरा बना पायगे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने पर्यावरण सरक्षण के लिए शिड बोल निर्माण कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए अपील की है आई शहर के समाजिक संघठन पर्यावरण को बचाने के लिए शिड बोल निर्माण कार्यशाला में अपना सहयोग प्रदान कर नागदा को हरा भरा बनाये , शिड बोल का निर्माण कृषि छात्र जितेंद्र राठौर द्वारा बतया गया कि अभी तुलसी के पौधे , निम के पेड़,की शिड बॉल तैयार की गई है  वर्षा ऋतु आने पर हम नदी के किनारे शिड बोल को फेंकेगे जिससे अलग अलग क्षेत्रों में पौधे लगेंगे।


Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget