नागदा - नागदा मे जगह जगह गंदा पानी जमा,निकास की व्यवस्था नही ज्ञापन देकर वार्ड 25 में नाली बनवाने की मांग



Nagda(mpnews24)।   वार्ड नम्बर 25 के आदित्य नगर अमलावदियां रोड मारुति गार्डन के आसपास के रहवासियों ने क्षेत्र मे नाली निर्माण करवाने को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बसंत मालपानी के नेतृत्व में शुक्रवार को ज्ञापन नगर पालिका नागदा के प्रशासक एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौपा। रहवासियों के हस्ताक्षरित ज्ञापन मे उलेख किया गया की क्षेत्र के मकानों के आगे, सड़कों पर व खुले प्लाटो पर घरों से निकलने वाले गंदे व बदबूदार पानी का जमावड़ा है।कारण क्षेत्र मे नाली न होने से पानी की निकासी न होना है।गंदे पानी के जमावड़े से क्षेत्र मे मलेरिया,डेंगू फैलने की आशंका है।

ज्ञापन में कहा गया की हमारे द्वारा कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को आवेदन व निवेदन कर नाली बनवाने की गुजारिश की गई लेकिन मात्र आश्वासन के कुछ नही मिला। नाली बनवाकर स्वस्थ माहौल में जीवन देने का अनुरोध एसडीएम से किया गया। इस मौके पर मालपानी ने कहा की सम्पूर्ण नागदा मे जगह जगह भारी मात्रा मे पानी जमा है लेकिन उसके निकास की कोई व्यवस्था नही है। नपा अधिकारी मौके पर जाना नही चाहते, समस्याएं विकराल रूप ले रही है, अगर इन समस्याओं का शीघ्र हल नही किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन देते समय मोहनलाल सोनी, अरुण शर्मा, सुरेश साहनी, धर्मराज मीणा, दिनेश शुक्ला, मेहमूद मंसूरी, सत्यनारायण पांचाल, देवीलाल गुर्जरवाडिया, बाबु पाटीदार, सुख देवधर दुबे, संजय पाठक, अंकित दुबे, सुरेश शर्मा, उदयसिंह शेखावत, निशा परिहार, आशीष परमार, इरफान शेख, हेमंत जैन, भारतसिंह डोडिया, धीरजसिंह डोडिया, जितेंद्र पंवार, राजेन्द्र मरमट, आकाश निषाद आदि रहवासी उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन अंकित दुबे ने किया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget