ज्ञापन में कहा गया की हमारे द्वारा कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को आवेदन व निवेदन कर नाली बनवाने की गुजारिश की गई लेकिन मात्र आश्वासन के कुछ नही मिला। नाली बनवाकर स्वस्थ माहौल में जीवन देने का अनुरोध एसडीएम से किया गया। इस मौके पर मालपानी ने कहा की सम्पूर्ण नागदा मे जगह जगह भारी मात्रा मे पानी जमा है लेकिन उसके निकास की कोई व्यवस्था नही है। नपा अधिकारी मौके पर जाना नही चाहते, समस्याएं विकराल रूप ले रही है, अगर इन समस्याओं का शीघ्र हल नही किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देते समय मोहनलाल सोनी, अरुण शर्मा, सुरेश साहनी, धर्मराज मीणा, दिनेश शुक्ला, मेहमूद मंसूरी, सत्यनारायण पांचाल, देवीलाल गुर्जरवाडिया, बाबु पाटीदार, सुख देवधर दुबे, संजय पाठक, अंकित दुबे, सुरेश शर्मा, उदयसिंह शेखावत, निशा परिहार, आशीष परमार, इरफान शेख, हेमंत जैन, भारतसिंह डोडिया, धीरजसिंह डोडिया, जितेंद्र पंवार, राजेन्द्र मरमट, आकाश निषाद आदि रहवासी उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन अंकित दुबे ने किया।
Post a Comment