Nagda(mpnews24)। नवरात्रि पर्व पर माॅं दुर्गा की आराधना में भक्तगण लीन है। इसी क्रम में गुरूवार को किरण टाॅकिज चैराहे पर विराजित माॅं दुर्गा पाण्डाल में विश्वयुवा मण्डल द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। यहाॅं मण्डल द्वारा वेष्णोदेवी मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण भी किया गया है जिसे निहारने के लिए प्रतिदिन बडी संख्या में भक्तगण पहुॅंच रहे है।
महाआरती में बतौर अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, पत्रकार सलीम खान, दीपक चैहान, अशोक दायमा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय, पूर्व पार्षद हरीष अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी ब्रजमोहन राठी आदि ने शिरकत की। यहाॅं सभी अतिथियों ने माताजी की महाआरती की। इस अवसर पर मण्डल के संस्थापक पूर्व पार्षद राजेश धाकड ने सभी अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया। यहाॅं बडी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित थी। मण्डल द्वारा आयोजन स्थल पर आकर्षक फव्वारा भी लगाया गया है जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
Post a Comment