प्रेषित आवेदन में उन्होंने अवगत कराया कि नगर की सड़को पर बारिश के पश्चात् इतने गढ्ढे हो गये है कि वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है साथ ही पुराने ओव्हर ब्रिज एवं बिरलाग्राम ओव्हरब्रिज पर जहाँ यातायात का दबाव अत्यधिक होता है, बड़े-बड़े गढ्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाए होती है। खासकर त्योहारो एवं शादी के समय सड़को पर बड़ी संख्या में लोग सड़को पर निकलते है। जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इन सड़को का पेंचवर्क तुरंत कराया जाना अतिआवश्यक है। जिससे नगर की जनता की जान की रक्षा हो सके। क्षत्रिय ने आवेदन देकर मांग की है कि जनता की सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द पेंचवर्क कार्य प्रारम्भ करवाया जाए।
Post a Comment