नागदा - गोवंश भरकर ले जा रहा वाहन पकडाया, चार गिरफ्तार



Nagda(mpnews24)।   अपनी जान जोखिम में डालकर गौवंश की तस्करी रोकने वाले हिंदु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पुलिस प्रशासन ने पानी फेर दिया। गौवंश लेकर जा रहे एक वाहन जिसे कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया था लेकिन उसी दौरान उन्हें चकमा देकर फरार हो गए। 11 वाहनों का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई। जिस वाहन को पकड़ा गया उसके चालक व क्लिनर से पुलिस यह नहीं उगला पाई कि उस रात उनके आगे पीछे जो 11 वाहन मवेशियों से भरे हुए चल रहे थे वह कहां से कहां जा रहे थे व किसके थे। पुलिस ने मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा पकडे गए वाहन के चालक व क्लिनर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के इस कदम से हिंदु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं मे काफी रोष उत्पन्न हो रहा है।


क्या है मामला
हिंदु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को आए दिन सूचना मिल रही थी कि नागदा में स्थित बायपास से बडी संख्या में गौवंश की तस्करी करने वाले वाहन निकल रहे है। मंच के कार्यकर्ताओं ने यह सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी लेकिन प्रशासन द्वारा ढील पोल रवैय्या अपनाया गया। पुलिस की लापरवाही को देखते हुए मंच के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सोनी ने स्वयं अपने कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर गौवंश की तस्करी रोकने का निर्णय लिया। टीम में  सोनू प्रजापत, मंगल कछावा, मुकुल सेन, अजय पहाडिया ,दिनेश चैधरी, लक्की वर्मा, अर्जुन बागडी आदि शामिल थे। 8 अक्टूबर की रात्रि 3 बजे मंच को पुनरू सूचना मिली कि लगभग 1 दर्जन वाहन अवैध रूप से गौवंश भरकर ले जा रहे है। इन वाहनों को पकडने के लिए जिला अध्यक्ष सोनी ने अपने कार्यकर्ताओं को बायपास व रेलवे ब्रिज के उपर विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दिया। यह सूचना पुलिस को भी दी गई लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गया नतीजन एक ही वाहन कार्यकर्ताओं के पकड में आ सका जिसमें 8 गौवंश भरे हुए थे।

इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने वाहन क्लीनर राधेश्याम पिता माधुसिंह सोलंकी उम्र 41 वर्ष जाति गुजराती बलाई निवासी नई आबादी गणेश मंदिर के पास ग्राम मीण तहसील खाचरौद को गिरफ्तार किया। वहीं क्लिनर का सहयोगी जुवानसिंह पिता भगवानसिंह जाति सोंधिया राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खेरखाड़ा तहसील उन्हेल नागेश्वर जिला झालावंड राजस्थान, गाडी मालिक भगवानसिंह पिता अनारसिंह जाति सोंधिया राजपूत उम्र 46 वर्ष निवासी करणपुर थाना गंधार जिला झालावाड तीनों को 17 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इसी प्रकार पुलिस ने डाईवर जवानसिंह पिता अनारसिंह जाति सोंधिया राजपूत उम्र 33 वर्ष निवासी करणपूर थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान को दिनांक 18 को गिरफ्तार किया गया । चारों को न्यायालय में पेश करने पर उन्हे जेल भेजा गया। पुलिस ने पिकअप वाहन में 8 गौवंश ले जाने पर धारा 4,6,9 ,279,427,379,मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिशोध अधिनियम की धारा 11 (घ)पशु निवारण अधिनियम आदि धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget