Nagda(mpnews24)। इनर व्हील क्लब नागदा द्वारा दो युवतियों को ब्यूटी पार्लर का वाॅकेशनल प्र्रशिक्षण दिलवाया गाय। बिंदिया ब्यूटी पार्लर की प्रोप्रायटर दिव्या उद्देनिया द्वारा दोनों ही युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया। इनर व्हील क्लब की सदस्यों द्वारा दोनों ही युवतियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जया राठी, प्रितीपोरवाल, मोना पोरवाल, शैली सलुजा, सोनी सलूजा, आशा जवेरिया आदि उपस्थित थी।
Post a Comment