नागदा - पूर्वांचलवासियों की मिटिंग लेकर छठ पर्व घर पर ही मनाने को कहा



Nagda(mpnews24)।   कोरोना महामारी का दंश पुरा देश विगत मार्च माह से ही झेल रहा है। लेकिन अॅनलाॅक के बाद वर्तमान में आम जनजीवन सामान्य हो चला है। लेकिन कोरोना का खतरा खत्म नहीं हो पाया है। प्रशासन जहाॅं सार्वजनिक रूप से मनाऐ जाने वाले धार्मिक आयोजनों पर अभी भी अत्यधिक सख्त है। इसी के चलते न तो दशहरा उत्सव पर नागरिकों को हिस्सेदारी की अनुमती दी गई और ना ही नवरात्रि पर गरबों को। इसी प्रकार पूर्वांचल वासियों के तहत्वपूर्ण त्यौहार छठ पर्व को भी प्रशासन ने घरों पर ही मनाने के निर्देश जारी कर दिए है। इसी सिललिसे में सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूर्वांचल समाज के आगेवानों की मिटिंग लेकर उन्हें अवगत कभी करा दिया है।

सोमवार को स्थानिय विश्राम गृह पर आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जौदान, मुनपा अधिकारी अशफाक खान, नोडल अधिकारी बसंतसिंह रघुवंशी आदि ने पूर्वांचल समाज के आगेवानों से विस्तृत चर्चा की तथा कोरोना महामारी के खतरे से अवगत कराया तथा सभी से अनुरोध किया कि वह छठ पर्व को घर पर ही मनाऐं। बैठक में नपा इंजीनियर जीएल गुप्ता, शाहिद मिर्जा, अजीत तिवारी, पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर अरूण दुबे आदि भी उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget