Nagda(mpnews24)। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधायक विकास निधि 2020 की राशि से ग्रामीण पेयजल संकट को देखते हुवे आज 11 गावों में पेयजल टेंकर वितरित किए अभी तक 100 से ज्यादा गावों में पेयजल टेंकर वितरित किये जा चुके है।
श्री गुर्जर ने बताया कि मेरा पहला लक्ष्य ग्रामीण विकास करना है क्षेत्र के हर गांव मे शुद्ध पेयजल मिले तथा सिंचाई के अधिक से अधिक साधन उपलब्ध कराने के साथ ग्रामीण क्षेत्र में एक गांव से दूसरे गांव को सड़क से जोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि गांवों में दौरे के समय विशेषकर महिलाओ की मांग थी कि दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है, पेयजल टेंकर की बहुत जरूरत है इस को ध्यान रखते हुवे यह निर्णय लिया की हर गांव में पानी का टेंकर देना है। गांवों में विवाह, मुण्डन, यज्ञ आदि अन्य धार्मिक आयोजनों में पानी टेंकर नही होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसको भी ध्यान में रखते हुवे पेयजल टेंकर हर गाँव मे दिया जा रहा है।
इन स्थानों पर दिए टेंकर
मंगलवार को जिन गांवों में टेंकर दिए उनमें कंथारखेडी, केशरिया, नन्दवासला, कंचनखेडी, दडिया, भाटखेडी, दिपाखेडी, बरामदखेडा, पालना, गेडावदा, सोनचिढी आदि गांवो में टेंकर प्रदान किये।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, रामलाल मुकाती, संतोष बरखेड़ावाला, धारासिंह सुरेल, सुरेन्द्रसिंह बागेड़ी, संजय नन्देडा, नारायण मण्डावलिया, शाहरूख खान, अर्जुन पहलवान, नमित वनवट, गुडडू चोधरी,राजेन्द्र धाकड, निरंजन सिसौदिया, बलवंतसिंह गुर्जर, घासीराम केसरिया, लक्ष्मण गुर्जर, राजेन्द्रसिंह सण्डावदा, ईश्वर नावटिया, भेरूपुरी गोस्वामी, लखन सोलंकी, मनोज मेहता, जगदीश धाकड, कुशलसिंह पंवार सहित सरपंच, सचिव उपस्थित थे।
Post a Comment