Nagda(mpnews24)। वार्ड क्र. 18 गांधीग्राम काॅलोनी के बच्चों द्वारा कुछ नए अंदाज में दीपवली का पर्व मनाया। बच्चों ने इस दीपावली पर यह प्रण लिया कि कचरे को पृथक-पृथक ही कचरा वाहन को देकर नागदा को स्वच्छता में पहले नम्बर पर लाना है। इसी विषय को लेकर बच्चों द्वारा अपने-अपने घरों पर रांगोली भी बनाई गई जिसे क्षेत्र के नागरिकों द्वारा खुब सराहा गया।
Post a Comment