नागदा - दीपावली मुहुर्त के सोदे में 5555 प्रति क्विंटल के भाव में बिकी सोयाबीन



Nagda(mpnews24)।   कृषि उपज मण्डी समिति में दिवाली मुहुर्त की निलामी मंगलवार को तीज के दिन प्रातः 10.30 बजे अनाज व्यापारी अध्यक्ष राधेश्याम पोरवाल के नेतृत्व में सभी व्यापारी मंशापूरण गणेश मंदिर पहुॅंचे जहाॅं भगवान श्री गणेशजी का पूजन कर आरती की गई। ततपश्चात सभी व्यापारी, कर्मचारी, किसान बंधु ढोल-ढमाके के साथ निलामी स्थल पर पहुॅंचे जहाॅं 5 किसान बेलगाडी लेकर पहुॅचे साथ ही 20 ट्रेक्टर-ट्रालीयाॅं निलामी हेतु आई जिसमें बेलगाडी से आये 5 किसान के नाम की पर्ची डालकर प्रथम, द्वितीय, पर्ची उठाकर मुहुर्त की निलामी की गई जिसमें प्रथम मुहुर्त में कृषक विरमसिंह झांझाखेडी की सोयाबीन की उपज 5555 रूपये 25 पैसे के भाव से फर्म पारसमल कन्हैयालाल प्रोप्रायटर शैलेन्द्र जैन द्वारा क्रय की गई।

द्वितीय मुहुर्त में कृषक रामेश्वर रोहलखुर्द की सोयाबीन की उपज 5151 रूपये 25 पैसे के भाव से फर्म राधेश्याम हीरालाल पोरवाल प्रोप्रायटर राधेश्याम पोरवाल द्वारा क्रय की गई। तृतीय मुहुर्त में कृषक भारतसिंह खजूरिया की सोयाबीन की उपज 4747 के भाव से फर्म दर्शिका ट्रेडिंग कम्पनी के प्रोप्रायटर दिनेश पोरवाल द्वारा क्रय की गई।

मुहुर्त की खरीदी के दौरान राधेश्याम पोरवाल, शैलेन्द्र जैन, पारस जैन, राजेन्द्र जैन, रमेश जैन, मदनलाल जैन, राजेश पोरवाल, राधेश्याम पोरवाल, प्रशांत पोरवाल, राजेश गेलडा, दिलिप कांठेड, किशोर सेठिया, अमीत पाल, जगदीश फरक्या, नवीन जैन, रमेशचन्द्र, मंडी कर्मचारी योगेश राठौर, रायसिंह गुर्जर, अशोक शर्मा, घनश्यामसिंह, कमलेश बडगोतिया, नवीन पोरवाल, श्रीपालसिंह आदि मौजुद थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget