नागदा - 125 परिवारों में बाँटे कपड़े एवं मिठाई, मिली दुआएँ, खिले चेहरे आनन्द शिक्षण समिति का पहला प्रयास



Nagda(mpnews24)।   नई सोच, नये विचारों के साथ नगर में नए रचनात्मक कार्यो के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार क्षेत्रो को ध्यान में रखते हुए आनन्द शिक्षण समिति का गठन हुआ। गठन के पश्चात् समिति द्वारा कपड़ो एवं मिठाई का वितरण कार्यक्रम आयोजित कर श्रीगणेश किया।

ग्रुप के अध्यक्ष राघवेन्द्र वल्लभ व्यास गुरूजी, सचिव राजेश सकलेचा ने बताया कि बुधवार प्रातः 11 बजे मारूति नगर में छोटी-छोटी बस्तियों में निवास करने वाले परिवारों के बीच पहुंचकर कपड़े एवं मिठाई का वितरण किया गया। श्री व्यास एवं सकलेचा ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व नगर के कई बस्तियों में सर्वे किया उस सर्वे से लगा कि कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के कारण कई छोटे-छोटे परिवारों में मायुसी छाई हुई है। समिति द्वारा मीटिंग कर निर्णय लिया गया कि इन बस्तियों में कपड़े एवं मिठाई वितरण कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए। सभी के सहयोग से कपड़े एवं मिठाई वितरीत किये गये। जिसे पाकर कई परिवारों के मुरझाये चेहरे पर खुशी देखी गई एवं कई परिवारों के द्वारा इस कार्य के लिये दुआए दी गई।

आनन्द शिक्षण समिति के द्वारा आने वाले दिनो में जरूरतमंद लोगो को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। समिति द्वारा नगर से 10 से 15 किलोमीटर दुर एकान्त जगह पर दानदाताओं के सहयोग से मनोवैज्ञानिक ध्यान चिकित्सा शिविर केन्द्र की स्थापना का विचार हो रहा है। पत्रकार प्रफुल्ल शुक्ला ने भी समिति के माध्यम से किसी भी नये प्रोजेक्ट पर उनके द्वारा तन-मन-धन से सहयोग करने की मंशा व्यक्त की है। ग्रुप अध्यक्ष श्री व्यास, मनीष चपलोत, सुनील सकलेचा, पप्पु दवे, अमित बम, दीपेश सोनु जैन, सुमित मोहता आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश धाकड, जेएसजी अध्यक्ष शरद जैन, समिति कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, अभिषेक जायसवाल, अमित बम, दिलीपसिंह डोडिया, रामतारा शर्मा आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget