नागदा - नगर पालिका परिषद के निर्वाचन हेतु वार्डो का आरक्षण 24 नवम्बर को 36 वार्डो में ही होगा नपा पार्षदों का निर्वाचन, परिसीमन का नोटिफिकेशन भी जारी



Nagda(mpnews24)।   नागदा नगर पालिका परिषद के चुनाव का बिगुल बज गया है। शासन द्वारा बुधवार को परिसीमन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। वहीं गुरूवार को जिला कलेक्टर द्वारा 24 नवम्बर को वार्डो के आरक्षण किए जाने हेतु भी निर्देश जारी कर दिए गए है। 12 अक्टूबर को कार्यालय कलेक्टर (शहरी विकास) जिला उज्जैन द्वारा भेजे गए परिसीमन को 11 नवम्बर को प्रकाशित राजपत्र क्र. 444 में प्रकाशित किया गया है। नोटिफिकेशन के तहत नपा चुनाव में 36 वार्डो में ही चुनाव प्रक्रिया होगी। नागदा नपा का नोटिफिकेशन आपत्तियों के कारण लंबित था। परिसीमन होने के बाद अब जल्द ही वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया का पुरा करने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। गौरतलब है कि नपा परिषद का कार्यकाल वर्ष 2019 की जनवरी में ही पूर्ण हो गया था तथा ततकालीन कांग्रेस सरकार द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को एक वर्ष के लिए आगे बढाते हुए सभी नगरीय निकायों में प्रशासक की नियुक्ति कर दी थी। कोरोना काल के चलते चुनावी प्रक्रियाऐं भी लम्बे समय से बंद थी, लेकिन प्रदेश में संपन्न उपचुनाओं के बाद सरकार की स्थिति स्पष्ट होते ही एक बार पुनः निकाय चुनावों की सरगर्मी प्रारंभ हो गई है तथा संभवतः सरकार जनवरी-फरवरी माह में निकाय चुनाओं को संपन्न भी करवाने की मंशा रख रही है।

तो क्षेत्र को दो पार्षद और मिल जाते
प्रदेश में कांग्रेसर सरकार के समय शहर में 2 वार्ड बढाने का प्रस्ताव नपा द्वारा भेजा गया था। लेकिन इस पर आपत्तियाॅं लगी। इसके पहले परिसीमन 2014 में हुआ था तब भी कफी विवाद की स्थितियाॅं बनी थी तथा मामला उच्च न्यायालय तक भी पहुॅंचा था तथा न्यायालय द्वारा परिसीमन को विसंगतिपूर्ण मानकर नए परिसीमन करने के आदेश भी दिए थे। अक्टूबर 2019 में ततकालीन कांग्रेस सरकार के समय शहर में वार्डो की संख्या 36 से बढाकर 38 करने का प्रस्ताव नपा द्वारा भेजा गया था। जिसमें एक वार्ड मण्डी तथा एक वार्ड बिरलाग्राम क्षेत्र में बढाऐ जाने का प्रस्ताव था। उक्त परिसीमन के स्वीकृत होने से क्षेत्र को दो पार्षद और मिलते तथा जनता के काम और भी त्वरित गति से हो सकते थे। परन्तु शासन द्वारा उक्त प्रस्ताव को निरस्त कर पुनः 36 वार्डो को ही मान्य किया है तथा उसका प्रकाशन कर दिया गया है।

एक वार्ड में सबसे कम 2346 तो अधिक 3120 मतदाता
नवीन नोटिफिकेशन में 36 वार्डो में मतदाताओं की संख्या 2300 से 3100 के बीच बताई गई है। इसी क्रम में वार्ड क्र. 1 डाॅ. अम्बेडकर वार्ड में 3100, क्र. 2 बाबू जगजीवनराम वार्ड में 2911, क्र. 3 नेताजी सुभाषचन्द्र वार्ड में 2913 मतदाता, क्र. 4 रफी कीदवई वार्ड में 2819 मतदाता, क्र. 5 पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड में 3016 मतदाता, क्र. 6 प्रियदशर्नी इंदिरा वार्ड में 2668 मतदाता, क्र. 7 संत रविदास वार्ड में 2746 मतदाता, क्र. 8 डाॅ. जाकिर हुसैन वार्ड में 2939 मतदाता, क्र. 9 महात्मा गांधी वार्ड में 2924 मतदाता, क्र. 10 रामसहाय वार्ड में 2986 मतदाता, क्र. 11 लालबहादुर शास्त्री वार्ड में 2571 मतदाता, क्र. 12 शिवाजी वार्ड में 2975 मतदाता, क्र. 13 रानीलक्ष्मीबाई वार्ड में 2688 मतदाता, क्र. 14 महाराणा प्रताप वार्ड में 2844 मतदाता,  क्र. 15 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड में 2723 मतदाता, क्र. 16 शहीद सरदार भगतसिंह वार्ड में 3020 मतदाता,  क्र. 17 स्वामी विवेकानन्द वार्ड में 3060 मतदाता, क्र. 18 महावीर वार्ड में 3120 मतदाता, क्र. 19 गुरूनानक वार्ड में 2904 मतदाता, क्र. 20 जयप्रकाश नारायण वार्ड में 2455 मतदाता, क्र. 21 सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में 2745 मतदाता, क्र. 22 कस्तुरबा गांधी वार्ड में 2884 मतदाता, क्र. 23 संजय गांधी 2896 मतदाता, क्र. 24 डाॅ. श्यामप्रसाद मुखर्जी वार्ड 2669 मतदाता, क्र. 25 स्वामी शंकराचार्य वार्ड 2594 मतदाता, क्र. 26 वीर सावरकर वार्ड 2462 मतदाता, क्र. 27 मौलाना आजाद वार्ड 2853 मतदाता, क्र. 28 जन्मेजय वार्ड 2642 मतदाता, क्र. 29 पं. मनमोहन मालवीय वार्ड 2433 मतदाता, क्र. 30 राजेन्द्र प्रसाद वार्ड 2346 मतदाता, क्र. 31 शारदा वार्ड 2556, क्र. 32 शहीद रामप्रसाद बिस्मिल वार्ड 2620, क्र. 33 चंबल वार्ड 2455 मतदाता, क्र. 34 डाॅ. राममनोहर लोहिया वार्ड 2698 मतदाता, क्र. 35 विनोबा भावे वार्ड 2968 मतदाता, क्र. 36 शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी वार्ड 2836 मतदाता को सम्मिलित किया गया है।

बाॅक्स
वार्डो का आरक्षण 24 नवम्बर को

कार्यालय कलेक्टर (शहरी विकास) जिला उज्जैन द्वारा पत्र क्र. 429 दिनांक 18 नवम्बर 2020 को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2020 के दृष्टिगत म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओुं के लिये वार्डो का आरक्षण) नियम 1994 के प्रावधानों के तहत उज्जैन जिला अन्तर्गत केवल नगर पालिका नागदा के वार्डो का आरक्षण की प्रक्रिया 24 नवम्बर मंगलवार को दोपहर 1 बजे बृहस्पति भवन कोठी पैलेस उज्जेन में संपादित की जावेगी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget