कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संघचालक ताराचंदजी तंवर, अतिथि श्री ओमप्रकाश परमार एवं बिशनलाल मकवाना मंचासीन रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला प्रचारक श्री वासुदेवजी पाटीदार ने वर्तमान परस्थितियों प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवक श्री बद्रीलाल पोरवाल ने की।
अतिथि परिचय जिलासंयोजक गिरधारी सिंह शेखावत ने दिया। इस मौके पर अशोकजी गोड एवं हरचरणसिंह चावला द्वारा समरसता पर काव्य पाठ किया गया। प्रस्तावना राजेन्द्र जी काठे और आभार गुलजारीलाल त्रिवेदी ने माना। समरसता मंत्र नगर संयोजक भरत पाटीदार ने किया। अतिथियों का स्वागत मंच के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समिति द्वारा कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले श्री मनीषजी पोरवाल, श्री पारसजी पोखरना का स्वागत किया गया एवं जैन समाजजनो का भी आभार माना।
इस अवसर पर प्रेम भाटिया सुरेश माहेश्वरी, पवन अग्रवाल खुशहालसिंह जाजोरीया, गिरधारीलाल सोनी, प्रकाश जैन, दिपक मकवाना, पंकज नामदेव, मुकेश पुरोहित, अग्निवेश पांडेय, सुमेरसिंह शेखावत, मातृशक्ति सुमन शर्मा, मधु शेखावत उपस्थित थे। कार्यक्रम में वाल्मिकी समाज के अनेक कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था में सहयोग दिया।
Post a Comment