Nagda(mpnews24)। गुरू नानकदेव की 551वीं जयंती समाजजनों द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दशहरा मैदान स्थित गुरूद्वारे में विशेष आयोजन किए गए। यहाॅं अमृतसर के रागी जत्थे द्वारा दो घंटे कीर्तन किया गया। समाज प्रधान अमरजीतसिंह चावला ने बताया गुरू नानक देव की जयंती को समाजजनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई, इस अवसर पर गुरुद्वारे में कीर्तन, अरदास का आयोजन किया गया। जिसके बाद गुरू के लंगर का आयोजन हुआ, जिसका लाभ जगजीतसिंह चावला व सुंदरसिंह चावला परिवार ने लिया।
Post a Comment