Nagda(mpnews24)। पूर्व ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर एवं नागदा के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. संजीव कुमरावत को मध्यप्रदेश शासन ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए उनकी नियुक्ति डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेस उज्जैन संभाग मे की है। डाॅ. कुमरावत ने इसी वर्ष शासकीय केंडिडेट के रुप मे गांधीनगर गुजरात से पब्लिक हेल्थ मे एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा किया था। डाॅ. कुमरावत ने बीएमओ रहते दस्तक अभियान में राज्य स्तरीय पुरस्कार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से एवं पोषण अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार निति आयोग उपाध्यक्ष डाॅ. वीके पाल से प्राप्त किया था। नागदा अस्पताल मे डायलिसिस एवं सोनोग्राफी प्रारंभ करने मे भी डाॅ. कुमरावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा था।
Post a Comment