Nagda(mpnews24)। अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासक आशुतोष गोस्वामी ने बुधवार को नगर पालिका में नामांतरण संबंधी 85 फाईलों का निराकरण किया। प्रशासक द्वारा नामांतरण प्रकरणों में संबंधित पटवारी से शासकीय भूमि है या नहीं का प्रमाण-पत्र (रिपोर्ट) ली जाने के पश्चात ही नामांतरण संबंधी आदेश जारी किए गए है। गौरतलब है कि नगर पालिका कार्यालय में वर्तमान में लगभग 400 से अधिक नामांतरण संबंधि प्रकरण अभी भी लंबित हैं। जिनका निराकरण भी पटवारी रिर्पोट पश्चात जल्द ही होने की संभावना जताई जा रही है।
Post a Comment