Nagda(mpnews24)। प्रेस क्लब नागदा के सचिव एवं बालाजी नेटवर्क के संवाददाता दीपक चैहान का जन्मदिवस प्रेस क्लब पदाधिकारियों एवं इष्टमित्रों द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बालेश्वर दयाल जायसवाल, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, बालाजी नेटवर्क के डायरेक्टर कृष्णकांत जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, पत्रकार सलीम खान, रघुनाथसिंह बब्बू, पार्षद कमलेश चावण्ड, योगेश मीणा, सरनामसिंह चैहान, चेतन यादव, अभा क्षत्रिय महासभा की हेमलता तोमर, शैलेन्द्रसिंह चैहान, हरचरण चावला, श्री गौर आदि ने बधाईयाॅं दी।
Post a Comment