नागदा- सुवासरा विधारनसभा प्रभारी चौहान को धन्यवाद प्रेषित करने घर पहुंचे मंत्री हरदीपसिंह डंग।



Nagda(mpnews24)- मध्यप्रदेश उपचुनाव में सुवासरा भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक एवं म.प्र. सरकार में पर्यावरणीय मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग चुनाव में प्रचण्ड जीत दिलाने वाले सुवासरा विधानसभा प्रभारी डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान के निवास पर धन्यवाद एवं आभार प्रकट करने पहुंचे। डॉ. चौहान के निवास पर नागदा नगर मण्डल के वरिष्ठगण, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा एवं सिक्ख समाज के प्रबुद्धजनों ने मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग का आतिशबाजी कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री हरदीपसिंह डंग द्वारा सुवासरा प्रभारी डॉ. चौहान के लिये कहा कि तीन महिने पूर्ण रूप से कार्यकर्ताओं को एकजूट कर कार्यकर्ताओं में जोश भर कर चुनाव के परिणाम को जीत में तब्दील करने वाले डॉ. चौहान मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी में श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक है। हरदीपसिंह डंग द्वारा नागदा नगर के कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि आपके लिये 24 ´ 7 उपलब्ध रहूंगा।

स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक लालसिंहजी राणावत, दिलीपसिंहजी शेखावत, पूर्व केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह जी शेखावत, अशोक मालवीय, सी एम अतुल, राजेश धाकड़, जोधसिंह राठौर, संदीप व्यास, नरेन्द्र कोठारी, राजेश गगरानी, छोटेलाल मल्लाह, ओमप्रकाश चौहान, अनिल जोशी, साधना जैन, बबीता रघुवंशी, प्रकाश जैन, अमरजीतसिंह चावला, हरचरणसिंह चावला, गोपाल सलुजा, अमनदीप खालसा, हरीश अग्रवाल, कमल शर्मा, राधेश्याम मकवाना, विजय पटेल, राजा कर्नावट, महेन्द्रसिंह चौहान, जितेन्द्रसिंह चन्द्रावत, भवानीसिंह देवड़ा, आदित्य जोशी, मनोज सोनी, तेजसिंह राठौर, जगदीश बागड़ी, राजकुमार मिमरोट, अशोक शर्मा, गंगाराम चौहान, दिनेश गुर्जर, यशपाल कुशवाह, लक्की गुर्जर, योगेश जुनवाल, गिरधारी सोनी, बद्री सोनी, गिरधारीलाल चौधरी, सचिन कोठारी, मयंक मकवाना, लक्ष्मीनारायण लोहरवाड, नरेन्द्र कैथवास, सावनसिंह, राधेश्याम शर्मा, अभिषेक साहनी, साहिल शर्मा, चेतन मिमरोट, हार्दिक सिंह बैस, गोपाल सोलंकी, अमित प्रजापत, मयंक मकवाना, अजय कुशवाह, मनीष बरूट, गिरीश ठाकुर, जितेन्द्र वत्स, रूपम ठाकुर, आदित्य रघुवंशी, रविन्द्र राणावत, रहाल जैन, मिलन चौरसिया, विष्णु पाटीदार, प्रकाश जाट, आकाश संकत, दिलीप पाटीदार, बिट्टू जाट, हितेश मल्लाह, राजेन्द्र डाबी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget