Nagda(mpnews24)। नागदा के समीपस्थ ग्राम रोहलखुर्द स्थित मोकलाखेड़ी नागबाबा मंदिर के समीप गुरूवार को सायं 4 बजे के करीब नाले के पास चर रही भैंस को सांप के काटे जाने से उसकी मौत हो गई। मंदिर के पुजारी ने बताया कि जिस भैंस की मृत्यु हुई है उसने पहली बार ही बच्चे को जन्म दिया था तथा जिसकी कीमत लगभग 1,06,000 रूपये थी। भैंस का टेग नं. 330024, 81318911 है। मंदिर के पुजारी बापूसिंह ने शासन को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।
Post a Comment